Very Funny Jokes in Hindi For Whatsapp | Top Funny Jokes Hindi
Very Funny Jokes in Hindi For Whatsapp, Top Funny Jokes Hindi, Majedar Jokes in Hindi images, Funny Jokes in Hindi Images

रोहन और मोहन बात कर रहे थे
रोहन– मेरा बॉस सबको परेशान करता था
तो कल शाम को मैंने उसके खाली टिफिन में
चुपके से एक चॉकलेट रख दी
और एक पर्ची भी डाल दी
पर्ची में लिखा था– जानू दोनों तुम ही खाना
उस पागल को मत देना
आज बॉस लंगड़ाते हुए ऑफिस आया था
चेहरा इतना सूजा हुआ था कि
एक आंख भी नहीं खोल पा रहा था

भिखारी – भगवान के नाम पर कुछ दे दो
चार दिन से कुछ नहीं खाया
बुढ़िया 500 का नोट निकालते हुए
बोली – 400 खुले हैं?
भिखारी – हां हैं मां जी
बुढ़िया – तो उससे कुछ लेकर खा लेना

लड़का – क्या तुम मेरी सैलरी से गुजारा कर लोगी?
लड़की – मैं तो कर लूंगी पर आपका क्या होगा?

पप्पू – पापा एक बात बोलूं
पापा – हां बोल
पप्पू – Facebook पर मेरी 10 फेक ID हैं।
पापा – मुझे क्यों बता रहा है?
पप्पू – आप जिस पूजा शर्मा को
10 दिन से चाय पे बुला रहे हो ना
वो मैं ही हूं
दे फिर क्या था, दे थप्पड़… दे थप्पड़..

एक दक्षिण भारतीय व्यक्ति की नई-नई शादी हुई
एक दिन उसने खाने पर अपने
उत्तर भारतीय मित्र को बुलाया
दक्षिण भारतीय व्यक्ति की पत्नी
खाना परोसते समय कहना तो यह चाहती थी कि खाइए-खाइए शर्म न कीजिए
लेकिन हिन्दी ठीक न आने के कारण
बोल पड़ी– खाओ-खाओ शर्म तो है नहीं

पति आधी रात को अपनी मोटी बीवी को
जगा कर बोला– घुट-घुट कर मरना सही है
या फिर
एकदम से मर जाना?
पत्नी– एकदम से मर जाना अच्छा होता है
पति– तो अपनी दूसरी टांग भी मेरे ऊपर रख दे
और किस्सा खत्म कर मेरा

पिता– बेटा मैं चाहता हूँ तुम इतने महान बनो
कि तुम्हारा नाम दुनियां के चारो कोनों में फैले
बेटा– पापा महान तो मैं बन जाऊंगा पर
एक समस्या है
पिता– वह क्या ?
बेटा– दुनियां तो गोल है उसके चार कोने हो ही नहीं सकते फिर मेरा नाम कैसे चारो कोनों में फैलेगा

बहुत सारी खोजों के बाद अब पता चला है कि
पति पत्नी की लड़ाई की मुख्य वजह है पंडित
क्योंकि इसी ने फेरों के समय
आग में घी डाला था

New Year की शुभकामनाएं कोई भी
एडवांस में ना दें
विश्वास रखें हम New Year के दिन
कहीं भाग नहीं जाएंगे

भिखारी भीख मांगने एक घर के
दरवाजे पर पहुंचा दस्तक दी तो
अंदर से एक पैंतालीस साल की महिला आई
भिखारी: माताजी भूखे को रोटी दो
महिला : शरम नहीं आती हट्टे-कट्टे होकर
भीख मांगते हो दो हाथ हैं दो आंख हैं पैर हैं
फिर भी भीख मांगते हो?
भिखारी : माताजी आप भी खूबसूरत गोरी-चिट्टी हैं
गजब का फिगर है और अभी आपकी
उम्र ही क्या है? आप मुंबई जाकर हीरोइन
क्यों नहीं बन जातीं? घर पर बेकार बैठी हो
महिला : जरा रुको मैं अभी
तुम्हारे लिए खाना लाती हूं
Very Funny Jokes in Hindi For Whatsapp

टीचर– रामू कल स्कूल क्यों नहीं आये थे?
रामू– सर कल गिर गया था और लग गई थी
टीचर– कहां गिर गये थे और क्या लग गई थी?
रामू – सर बेड पर गिर गया था
और आंख लग गई थी

एक नेताजी की गाड़ी पर प्लेट लगी थी
जिसपर लिखा था- हा. हु. प्र.
पुलिस वाले ने ड्राइवर से पूछा– कौन सी पार्टी के हैं नेताजी?
ड्राइवर– हारे हुए प्रत्याशी

सुबह-सुबह पत्नी ने कहा– जल्दी से Newspaper दो
पति – तुम भी कितने पुराने ख्यालात की हो
दुनिया कहां से कहां पहुंच गई और
तुम Newspaper मांग रही हो
यह लो मेरा टैबलेट
पत्नी ने टैबलेट लिया और कॉकरोच पर दे मारा
अब पति सदमे में है

पप्पू – Selfie Stick का संस्कृत नाम बताओ
गप्पू – नहीं पता तुम ही बताओ
पप्पू – स्वयंप्रतिमा खेचक दूरसंचालित दंडीका

पप्पू – बचपन से ही शौक था
अच्छा इंसान बनने का
गप्पू – फिर क्या हुआ बन गए?
पप्पू – अरे कहां बचपन खत्म
शौक खत्म

पिता– पड़ोस वाले लड़के को देख
हमेशा परीक्षा में फर्स्ट आता है
बेटी– पापा उसी को तो देखती थी
तभी तो फेल हो गई
फिर बाप ने जी भर के कूटा

पति-पत्नी सफर कर रहे थे
तभी एक भिखारी आया
पति अभी पर्स निकाल ही रहा था कि
भिखारी बोला– जोड़ी सात जन्म तक बनी रहे
फिर क्या…
पति ने गुस्से में उसे पैसे ही नहीं दिए

पत्नी– आप मुझे बार-बार
Sorry मत बोला करो
पति – क्यों?
पत्नी – क्योंकि मेरा लड़ने का सारा
मूड ही खराब हो जाता है

सोनू अपने दोस्त मोनू को ज्ञान बांट रहा था
अगर परीक्षा में पेपर बहुत कठिन हो तो
आंखें बंद करो
गहरी सांस लो और
जोर से कहो– ये Subject बहुत मजेदार है
इसलिए अगले साल इसे फिर पढ़ेंगे

संता– अगर मुझे दूसरा दिमाग लगवाने की
जरूरत पड़ी तो मैं तुम्हारा दिमाग लगवाना चाहूंगा
बंता– मतलब तुम मानते हो कि
मेरे पास जीनियस का दिमाग है?
संता– नहीं मुझे ऐसा दिमाग चाहिए
जो पहले कभी यूज न हुआ हो
इसे पढ़े: Heart Touching Sad Love Quotes in Hindi With Images
इसे पढ़े: Best Site to Watch Hindi Dubbed Hollywood Movies Online
इसे पढ़े: Hollywood Movie Hindi Dubbed Download Website List
इसे पढ़े: Hasi Ke Chutkule in Hindi