Very Funny Jokes in Hindi

Best Funny Jokes in Hindi
अच्छा ये बताओ दीपावली पर चलने वाले पटाखों में
रॉकेट से क्या सीख मिलती है?
ऊँचाइयों को छूने के लिए बोतल का सहारा लेना जरूरी है

पत्नी बीमार पति को डॉक्टर के पास ले गई
डॉक्टर ने कहा – इन्हें अच्छा खाना दो, हमेशा खुश रखो,
घर की कोई परेशानी इनसे डिसकस मत करो,
फालतू की फरमाइशें करके इनकी चिंता मत बढ़ाओ,
तो ये 6 महीने में बिल्कुल ठीक हो जाएंगे
रास्ते में पति ने पत्नी से पूछा – क्या कहा डॉक्टर ने?
पत्नी बोली – अब तो डॉक्टर ने भी जवाब दे दिया है

2 मिनट का मौन उन पतियों के लिए
जो पिछले 6 महीने से
पड़ोसन को रंग लगाने के सपने सजा रहे थे
पर पत्नी ने घर से निकलने नहीं दिया

मैंने बहुत सी लड़कियों से
उनके पसंदीदा शैम्पू के बारे में पूछा
ज्यादातर लड़कियों का जवाब रहा
मेरे बाथरूम से निकल कुत्ते

मैंने कल पडोसी के बच्चे को पीट दिया
जब पड़ोसन शिकायत लेकर आई
तो मैंने कहा आपका बच्चा है?
मगर आपकी तो इतनी उम्र लगती ही नहीं है
वो शरमा गई और बिना लाडे ही चली गयी
Funny Chutkule in Hindi

बॉस की नयी BMW कार देखके
वर्कर खुश हो के बोला वाह बॉस क्या बढ़िया गाड़ी है
बॉस ने उसके कंधे पे हाथ रख के कहा :-
तू अगर इसी तरह ईमानदारी से काम करेगा,
जी लगा के मेहनत करेगा, समय पर आएगा, छुट्टियां नहीं लेगा, ओवरटाइम करेगा और टारगेट पुरे करेगा
तो अगले साल मैं इससे भी अच्छी गाड़ी लूंगा

नौकर -: मालिक हमरा के दो दिन की छुट्टी दे दो
3 साल बाद बिहार जा रहे है
मालिक -: क्या करेगा बे बिहार जा के
नौकर -: मालिक घर से चिट्ठी आई है
हमारी MBBS पूरी हो गई है
मैंने टोप किया है ओ ही का डिग्री लेने जाना है

लड़की – जानू प्लीज वो जादू वाले तीन शब्द बोलो ना
लड़का – ओम भट स्वाहा
लड़की – तू सिंगल ही मरेगा साले

उल्लू और शौहर में क्या फर्क होता है?
शौहर को आसानी से उल्लू बनाया जा सकता है
जबकि उल्लू इतना उल्लू भी नहीं होता कि शौहर बन जाए

एक पति सिर्फ सातवीं मंजिल का फ्लैट ढूँढने निकला
प्रॉपर्टी डीलर ने उससे पूछा
आप ये अच्छा-खासा ग्राउंड फ्लोर का फ्लैट
सस्ते में खरीद सकते है
फिर आप सातवीं मंजिल पर क्यों रहना चाहते है?
पति ने खुलासा किया
दरअसल मेरी पत्नी को जब भी गुस्सा आता है
तो वह फौरन खिड़की से कूदकर मायके चली जाती है
New Jokes in Hindi
Best Funny Jokes in Hindi

अल्टीमेट हिट ट्रैन के एक डिब्बे में लिखा हुआ था
बिना टिकट सफर करने वाले यात्री होशियार
राजू ने जब यह पढ़ा तो बोला – वाह जी वाह
और हमने टिकट ली तो हम बेवकूफ

एक औरत मंदिर में बैठी रो रही थी
पुजारी – क्या हुआ बेटी?
औरत – बाबा कल रात मेरे पति गुजर गए
पुजारी – ओहो बहुत बुरा हुआ
उन्होंने मरते वक्त कुछ कहा क्या बेटी?
औरत – हां कह रहे थे मेरा गला छोड़ दे डायन
पुजारी बेहोश

बॉयफ्रेंड : तुमने मेरा फोन क्यों नहीं उठाया?
गर्लफ्रेंड : अरे बाबा अभी तो सोकर उठी हूं
मम्मी ने कॉफी लाकर दी है वही पी रही हूं
बॉयफ्रेंड : लेकिन आंटी तो बोल रही थी
कि तुम गोबर फेंकने गई हो

इतनी रिसर्च करने के बाद भी कोई ये नहीं पता लगा पाया
की रिश्तेदारों से चाय के लिए पूछो
तो बस आधा कप ही क्यों बोलते हैं

पति : कहां गायब थी 4 घंटे से?
बीवी : मॉल में गयी थी शॉपिंग करने
पति : क्या क्या लिया?
बीवी : एक हेयर क्लिप और 45 सेल्फी
Best Jokes in Hindi

पत्नी : अजी सुनते हो मैं मार्केट जा रही हूँ
आपको कुछ चाहिए?
पति : हाँ मुझे जीवन का सही अर्थ चाहिए
जीवन की सार्थकता क्या है वो चाहिए
मुझे आत्मा और परमात्मा का संवाद करवाना है
जिसमें से मुझे मेरा अस्तित्व चाहिए
मुझे मोक्ष का आनंद चाहिए
पत्नी(गंभीर स्वर में) : Blenders Pride या Signature?

सफलता की चाबी और घर के सामने सुंदर भाभी
हर किसी के नसीब में नहीं होती

बेरोजगारी से तंग आकर
जो शख़्स बाबाजी बन जाते है
लोग उसी के पास रोजगार के लिए
ताबीज लेने पहुँच जाते है

सारे भाइयों से मेरा निवेदन है
कि मेरी सेटिंग करवा दो
नहीं तो फिर कहते फिरोगे
छोरा तो बढ़िया था
लेकिन मेरी वाली लेकर भाग गया

ज्योतिष चुनु से – तुम्हारी कुंडली में बहुत सारा पैसा है
चुनु – वह सब तो ठीक है लेकिन यह बताओ गुरु जी
कुंडली से बैंक अकाउंट में पैसे कैसे ट्रांसफर करूँगा
Latest Jokes in Hindi
Best Funny Jokes in Hindi

बैंक लूटने के बाद डाकू :- तुमने मुझे देखा?
क्लार्क :- हा
डाकू ने क्लार्क को गोली मारकर एक आदमी से पुछा :-
तुमने कुछ देखा?
आदमी :- नहीं पर मेरी पत्नी ने देखा है
साथ मे कह रही है पुलिस को भी बतायेगी

डॉक्टर – जब तुम तनाव में होते हो तो क्या करते हो?
मरीज – जी मंदिर चला जाता हूँ
डॉक्टर – बहुत बढ़िया ध्यान व्यान लगाते हो वहाँ?
मरीज – जी नहीं लोगों के जूते चप्पल मिक्स कर देता हूँ
फिर उन लोगो को देखता रहता हूँ
उनको तनाव में देखकर मेरा तनाव दुर हो जाता है

पुलिस ने एक महिला से कहा – आप बहुत बहादुर हैं
आपने डाकू को बहुत मारा
महिला ने कहा – मुझे क्या पता था कि वो बेचारा डाकू हैं
मै तो समझी कि वह मेरा पति हैं देर से घर आया हैं

लवलेटर की लास्ट लाइन लेटर पढ़कर फाड़ देना
ऐसा लिखने वाली प्रजाति
आज भी पायी जाती है या लुप्त हो गई है

एग्जाम में टीचर ने सारे छात्रों को नकल करने की छूट दे दी
और कहा – बाहर जाकर किसी से कहना मत
की मैंने नकल कराई है
एक छात्र बोला – ना सर जी ना हम तो कहेंगे
की एक नंबर का घटिया टीचर था
इतना खडूस की उसने हमें अपनी सीट से हिलने तक नहीं दिया भगवान करे उसका एक्सीडेंट हो जाये
Best Chutkule in Hindi

Wife : इतने लेट कैसे?
Husband : वो क्या हो गया ना की
एक आदमी की 2000 रुपये की नोट गूम हो गयी थी
Wife : अच्छा तो तुम क्या उसे ढूंढने में मदद कर रहे थे?
Husband : नहीं मै उस नोट पे खड़ा था

मरते वक़्त पति अपनी पत्नी को सब कुछ सच बताना चाहता था
पति ने कहा : मैं तुम्हें जीवन भर धोखा देता रहा
सच तो यह है कि दर्जनों औरतों से मेरे नाजायज संबंध थे
पत्नी बोली : बस इतना ही मैं भी सच बताना चाहूँगी
तुम बीमारी से नहीं मर रहे
मैंने बिस्तर पर तुम्हें धीरे-धीरे असर करने वाला जहर दिया है

अगर आपकी तोंद फूल रही है तो चिंता न करें
एयरबैग हमेशा लग्जरी गाड़ियों में ही होता है

बीवी ने नई सिम खरीदी और सोचा कि पति को सरप्राइज देगी
वह किचन में गई और पति को फोन किया
बीवी : हैलो डार्लिंग
पति (धीरे से बोलते हुए) : तुम बाद में फोन करना
अभी चुड़ैल किचन में है
पति का इलाज लीलावती अस्पताल में चल रहा है

Wife – कैसी लग रही हूँ मैं?
Husband – बिलकुल प्रियंका चोपडा
Wife (खुश होते हुए ) – कौन सी वाली
क्रिश वाली या डॉन वाली?
Husband – बर्फी वाली
बेलन का वार बाहुबली के तलवार से भी भारी था
New Jokes in Hindi
Funniest Jokes in Hindi

लम्बी हाइट वाले लड़कों के लिए
दिवाली का मतलब है
घर के जाले साफ करना

ये जो तुम हर बात में K और Hmm लिख देती हो न
इसे ही शास्त्रों में आलस्य कहा गया हैं

अभी प्लेन रनवे पर दौड़ ही रहा था कि
चुनु pilot को थप्पड़ मार के बोला : मुझे देर हो रही है
और तू By Road जा रहा है

लड़कों की तो कोई इज्जत ही नहीं हैं
घर से बाहर रहे तो आवारा कहते हैं
और घर के अंदर रहे तो निकम्मा कहते हैं

बीवी – पति क्या है? उसकी परिभाषा बताओ
पति – पति वह प्राणी है जो भूत-प्रेत से बेशक न डरे
मगर पत्नी के चार मिस्ड कॉल खौफ पैदा करने के लिए काफी है
Best Chutkule in Hindi

ये जो कुल्फी खाते हुये
एक हथेली कुल्फी के नीचे लगाये रखते हो
इसे शास्त्रों में मोह बताया है
Heart Touching Shayari

प्रश्न : शाम के समय ही बार या वाईन शॉप की तरफ
आप आकर्षित क्यों होते हो?
उत्तर : दारुत्वाकर्षण
न्यूटन का भाई पिऊटन

बैंक मैनेजर :- ये क्या अजीब सिग्नेचर है? ◌/∞
चुनु :- ये साइन मेरी दादी का है सर
बैंक मैनेजर :- ऐसा क्या अजीब साइन क्या नाम है उनका?
चुनु :- जलेबी बाई

दो औरतें बातें करती जा रही थी
उनमें से एक थोड़ी होशियार थी और एक गंवार थी
होशियार औरत : पता हैं
अपने गांव के सरपंच कोमा में चले गए हैं
गंवार औरत : हां बहन पैसे वाले तो कहीं भी जा सकते हैं

पत्नी : सुनो जी आपकी वह नीली शर्ट मुझसे जल गई है
पति : कोई बात नहीं डार्लिंग मेरे पास वैसी एक और शर्ट है
पत्नी : मुझे पता है इसलिए मैंने उस शर्ट से कपड़ा काटकर
जली हुई शर्ट पर लगा दिया है