
पति मुंह धो रहा है इसका मतलब
कहीं जा रहा है
और अगर पत्नी मुंह धो रही है
इसका मतलब अब कहीं नहीं जाएगी

बहू– मां जी ये अभी तक घर नहीं आये
कहीं कोई औरत का चक्कर तो नहीं होगा ना
सास– अरे तू तो हमेशा गलत ही सोचा कर
हो सकता है कि उसका किसी ट्रक के नीचे
आकर एक्सीडेंट हो गया हो

राजू की पत्नी बादाम खा रही थी
राजू रोमांटिक होते हुए
बोला– जरा मुझे भी टेस्ट कराओ
पत्नी ने एक बादाम उसके हाथ में रख दिया
और बाकि खुद खाने लगी
राजू– बस एक ही?
पत्नी ने झल्लाकर कहा– हां बाकि सबका
टेस्ट भी ऐसा ही है

पति (गुस्से में)– क्या तुमने मुझे कुत्ता कहा?
पति (गुस्से में)– क्या तुमने मुझे कुत्ता कहा?
पत्नी ने कोई जवाब नहीं दिया
पति ने दोबारा पूछा यही सवाल
पत्नि– मैंने तुम्हें कुत्ता नहीं कहा पर
प्लीज अब भौंकना बंद करो

चाचा बोले – बच्चों लो लडू खाओ
आज स्वतन्त्रता दिवस है
छछूंदर – नहीं चाचा जी आज तो गड्तंत्र दिवस है
चाचा बोले – सो तो है बिटवा पर आज ही
के दिन हमरी सासु माँ स्वर्ग सिधारी गई थी
तो हमरे लिए आज ही स्वतन्त्रता दिवस है

एक लड़की की आंख का ऑपरेशन चल रहा था
लड़की – डॉक्टर प्लीज मेरे बॉयफ्रेंड
को अंदर बुला लीजिए
डॉक्टर – विश्वास करो मैं बहुत शरीफ आदमी हूं
लड़की – लेकिन आपकी नर्स बाहर अकेली है
और वह बहुत बड़ा कमीना है

डॉक्टर– अब तो शराब नहीं पीते ना तुम?
पप्पू– हां अब बिल्कुल छोड़ दी है
कोई बहुत ज्यादा रिक्वेस्ट करता है
तो पी लेता हूं
डॉक्टर– बहुत अच्छे और बताओ
यह तुम्हारे साथ कौन है?
पप्पू– जी यह तो मैंने रिक्वेस्ट करने
के लिए आदमी रखा है

पप्पू भागते हुए लड़की के पास आया
और बोला– तुमसे दोस्ती करना चाहता हूं
लड़की– तो हमारी दुश्मनी कब थी भैया?

टीना– हेलो कहां हो मीना?
मीना– मोटीवेट कर रही हूं
टीना– किसे?
मीना– किसे क्या मतलब?
तेरा वेट कर रही हूं 1 घंटे से मोटी

पत्नी– ये जो तुम रोज फेसबुक पर
रोमांटिक शायरियां लिखते हो कि
ये तेरी जुल्फें है जैसे रेशम की डोर
ये किसके लिये लिखते हो ?
पति– पगली तेरे लिये ही लिखता हूँ मेरी जानू
पत्नी– तो फिर वो ही रेशम की डोर
कभी दाल में आ जाती है
तो इतना चिल्लाते क्यों हो

रोहन– शराब पीते पीते रोने लगा
मोहन– क्या हुआ रो क्यों रहे हो?
रोहन– यार जिस लड़की को भूलने के लिए
पी रहा था उसका नाम याद नहीं आ रहा

दादी और पोता आपस में बात करते हुए
दादी– लगता है उस लड़की को लकवा हो गया है
देख कैसे उसका एक हाथ ऊपर हो रहा है
और मुंह पिचका सा हो गया है
पोता– दादी लकवा नहीं वह सेल्फी ले रही है

लड़की – तुम पैदल क्यों आ रहे हो
ऑटो से आना चाहिए था ना
लड़का– तुमने ही तो कहा था
धीरे-धीरे से मेरी जिंदगी में आना

पप्पू केले खरीदने गया
पप्पू– एक केला कितने का है भाई ?
दुकानवाला– दस रूपये का है
पप्पू– चार रूपये में दे दो
दुकानवाला– चार रूपये में सिर्फ छिलका दूंगा
पप्पू– ये लो छह रूपये सिर्फ केला दो
छिलका तूम रख लो

किसी शादी में पंडित जी ने दूल्हे का हाथ
दुल्हन के हाथ में थमा दिया
एक बच्चा ये देख रहा था
उसने अपने पिता से पूछा – पिताजी दूल्हा और
दुल्हन आपस में हाथ क्यों मिला रहे हैं ?
पिता ने उत्तर दिया – बेटा पहलवान अखाड़े में
उतरने से पहले हाथ जरूर मिला

डॉक्टर-आपके पति को बहुत ज्यादा
आराम की जरुरत है
ये लो नींद की गोलियां
पत्नी– उन्हें ये कब देनी है डॉक्टर
डॉक्टर– ये उनके लिए नहीं आपके लिए है

राजू– सर मुझे कुछ याद नहीं रहता है
टीचर– अच्छा बताओ कि क्लास में
तुम्हारी पिटाई कब हुई थी?
राजू– सोमवार को
टीचर– यह कैसे याद रह गया?
राजू– सर प्रैक्टिकल में नहीं थ्योरी में प्रॉब्लम है

संता शराब पीकर बस में चढ़ा और
एक साधू बाबा के पास बैठ गया
साधू संता को नशे में देखकर
कहते हैं– बेटा तुम नरक के रास्ते पर जा रहे हो
इतना सूनते ही संता जोर जोर से
चिल्लाने लगा– ओय रोको रोको मुझे कहीं और जाना था
लगता है मैं गलत बस में चढ़ गया हूं

पत्रकार– 80 साल की उम्र में भी
आप बीवी को डार्लिंग कहते हैं
इस प्यार का राज क्या है?
बूढ़ा व्यक्ति– बेटे 20 साल पहले
इनका नाम भूल गया था पूछने की
हिम्मत नहीं हुई इसलिए डार्लिंग कहता हूं

शादियों में लड़के और लड़की की
कुंडली बनवाई जाती है
कुंडली तो सास बहू की बनवानी चाहिए
पति तो वैसे भी बेचारा
भगवान की मर्जी मान लेता है
Chutkule in Hindi

लड़का– तुम बहुत खूबसूरत हो
लड़की– ओह जानू
लड़का– तुम तो बिल्कुल परियों जैसी हो
लड़की– सच में?
लड़का– हां
लड़की– और क्या कर रहे हो अभी?
लड़का– मजाक

लड़की– भैया मुझे चप्पल लेनी है
दुकानदार– ये देखो बहन जी नया डिजाइन
लड़की– और दिखाओ ये नहीं और दिखाओ
दुकानदार– बहन जी अब तो सारी चप्पल दिखा दीं
अब तो कोई नहीं बची
लड़की– अरे भैया वो एक और डिब्बा रखा है ना
दुकानदार– रहम करो बहन जी
वो मेरा लंच का डिब्बा है

पायल की आवाज
कितनी प्यारी लगती है न पर वही
रात को 2 बजे सुनाई दे तो
कलेजा ही फट जाता है

संता– यार मेरे बोर्ड के एग्जाम शुरू होने वाले हैं
बंता– अबे तो डरता क्यों है?
संता– सब बोलते हैं दसवीं का एग्जाम ही
सबसे इम्पोर्टेन्ट हैं
बंता– अबे ज्यादा टेंशन मत ले
10 वीं की मार्कशीट तो बस जन्मतिथि
देखने के काम ही आती है

नवंबर-दिसंबर में इतनी शादियां होती हैं
लगता है जैसे हर दूल्हा दुल्हन पर
50% डिस्काउंट मिल रहा हो

आज का ज्ञान
बीवी की शिकायत
आप गर्लफ्रेंड से कर सकते हो गर्लफ्रेंड की
शिकायत बीवी से नहीं कर सकते

इश्क के नशे में कभी बेकाबू मत बनना
बाबा बन जाना पर
किसी का बाबू मत बनना

कुछ लोग जान बूझकर
थोड़ी देर बाद रिप्लाई करते हैं
ताकि दूसरों को ना लगे कि वो फ्री बैठे हैं

तुम कितना भी पढाई कर लो
मम्मी तभी देखेंगी जब तुम्हारे
हाथ में मोबाइल हो

पत्नी– आपने मुझमें क्या देख कर शादी की ?
पति– कुछ नहीं बस बचपन से शौक था
बड़े पंगे लेने का
इसे पढ़े: बेस्ट जोक्स हिंदी में