Comedy Jokes in Hindi Images Download, Funny Jokes in Hindi Images, Comedy Jokes Images, Jokes Photo Download, Joke Image Gallery

लड़को का दिल भी छिपकली की
पूंछ की तरह होता है
जितनी बार टूटता है
उतनी बार नया आ जाता है

संता डॉक्टर से– डॉक्टर साहब
मेरी प्रोबलेम है कि खाना खाने के बाद
भूख नहीं लगती सोने के बाद नींव नहीं लगती
पानी पी लूँ तो प्यास नहीं लगती
आप बताईये मैं क्या करूँ
डॉक्टर – रात को सूरज की रोशनी में
आँख खोलकर सो जाओं ठीक हो जायेगा

भगवान का दिया हुआ कुछ भी नहीं है
ना दौलत ना शौहरत और ना ही सेटिंग
दो चार काले कलूटे दोस्त थे
अब वो भी लड़की मिलते ही मुंह फेर गए

महिलाएं बड़ी मासूम होती हैं
बस सास इतना
बोल दे कि- आज सिर्फ खिचड़ी बनेगी
फिर ये सातवां आसमान छूने
निकल जाती हैं

पति पत्नी से– प्रिये मैं तुमसे बहुत प्यार करता हूं
पत्नी– तो क्या मैं आपको नहीं करती?
मैं तो आपके लिए सारी दुनिया से लड़ सकती हूं
पति– लेकिन तुम तो दिन-रात मुझसे ही
लड़ती रहती हो?
पत्नी-जानू आप ही तो मेरी दुनिया हो

पप्पू का परीक्षा पेपर चल रहा था
मैडम बहुत सख्त थी इसलिए नकल मारने का
कोई मौका नहीं दे रही थी
पप्पू ने एक पर्ची मैम को दी
तो मैडम पूरे पेपर के दौरान
कुर्सी पर ही बैठी रही
सबने खूब नकल मारी
सभी बच्चों ने पूछा: अरे पप्पू तूने पर्ची में
ऐसा क्या लिखा था?
पप्पू बोला: मेने लिखा था मैडम जी
आपकी सलवार पीछे से फटी हुई है
पप्पू पास हो गया

मर्द कभी नहीं बदलते
वो शादी से पहले भी शादी करना चाहते हैं
और शादी के बाद भी

सुना है चाइना में पासपोर्ट फोटो
खिंचवाने की जरूरत ही नहीं पड़ती
कोई एक फोटो खिंचवा ले तो
उसी फोटो को सब लोग लगा लेते हैं

जिंदगी क्या हैं?
पहले दूसरों का स्टेटस पढ़ना
और फिर अपना स्टेटस लगाना

जिंदगी में कोई भी निर्णय जल्दी न लें
ध्यान रखिए आपको ज़िंदगी बनानी है
Maggie नही

टीचर: आज की ऑनलाइन क्लास में
कुछ समझ ना आया हो तो पूछ लो
स्टूडेंट– आज कौन सा चेप्टर पढ़ा रहे थे सर

जो भी सिंगल्स हैं कृपया
रात को 10 बजे सो जाया करो
तुम लोगों की वजह तुम लोगो की वजह से सालो
हमारा नेट बहुत स्लो चलता है

Teacher ने CHOLESTEROL लिखकर
Student से कहा– Read it
Student– Sir जी छोले तक तो ठीक है
पर भटूरे की स्पेलिंग गलत लिखी है

कितने मिलते जुलते नाम है
गुमशुदा और शादीशुदा
एक घर से खो गया और
एक घर में खो गया

रिश्तेदार तो वही अच्छे हुआ करते थे
जो पैसे देने का नाटक करने के बजाय
पैसा सीधा जेब में ठूस दिया करते थे

पत्नी ने पति से कहा– मैं छुपती हूं तुम ढूंढो
अगर ढूंढ लिया तो शॉपिंग पर चलेंगे
अब पत्नी खुद दो दिन से पति को ढूंढ रही है

जो मजा आधी छुट्टी पर स्कूल का
झोला लेके भागने में आता था
साला वो मजा छोरी लेके भागने
में भी नही आता

जब हम बाप बनेंगे
मै: रिजल्ट क्या आया तेरा?
बेटा: 47%
मैं: तेरे तो मेरे से ज्यादा हैं चल पार्टी दे

कुछ लोग बोलते हैं बुरा मत मानना
और ऐसी बात बोलकर जाते हैं कि
बुरा ही नहीं बुराई के साथ-साथ
2-4 जूते मारने का भी मन करता है

Whatsapp और Facebook का
साइड इफेक्ट हो रहा है कल कुछ लोग
अखबार में छपे फोटो को भी
उंगलियों से zoom कर रहे थे
इसे पढ़े: लड़कियों को कैसे लड़के पसंद आते हैं?
इसे पढ़े: जिंदगी को बदल देने वाली आदतें
इसे पढ़े: Heart Touching Sad Love Quotes in Hindi With Images
इसे पढ़े: Hindi Jokes Images Download
इसे पढ़े: Very Very Funny Jokes in Hindi