Comedy Jokes in Hindi Images

Comedy Jokes in Hindi
हार्ट अटैक जैसी हालत होती है
जब कोई कहता है तेरे बारे में एक बात पता चली है

साँसे अपनी रोक कर तुझे छूने की तमन्ना
और हल्का सा छूकर खुशी खुशी लौट आना
यूँ लगे कि जैसे सारा जहां जीत लिया हो
इसी को कबड्डी कहते है

सड़क पर हर जगह लिखा रहता है
दुर्घटना से देर भली फिर लोग ना जाने क्यूँ
शादी के लिये इतने उतावले रहते है

लड़की : तुम सारे लड़के एक जैसे ही क्यों होते हो?
लड़का : ऐक्चुअली हम मेकअप नहीं करते न इसलिए

चुनु (एयर होस्टेस से) : आपकी शक्ल मेरी बीवी से मिलती है
एयर होस्टेस ने ज़ोरदार थप्पड़ चुनु के मुँह पर मारा
चुनु : कमाल है आदत भी वही है
Funny Jokes Images in Hindi

एक बच्चा पार्क में बेंच पे बैठा था
और 1 के बाद 1 चोकलेट खा रहा था
पास बेठी नेहा बोली : ज्यादा मीठा खाने वाले जल्दी मर जाते है
बच्चा : आपको मालूम है
मेरी दादी की उम्र 106 साल थी जब वो मरी थी
नेहा : वो मीठा कम खाती होंगी
बच्चा : नहीं वो अपने काम से काम रखती थी

बीवी अगर मायके गयी हो तो आदमी तब तक बर्तन नहीं धोता
जब तक चाय कढ़ाई में बनाने की नौबत ना आ जाये

राजू ने मेडिकल स्टोर से दवा ली
और स्टोर वाले से कहा चीनी भी दो
स्टोर कीपर : चीनी यहाँ नहीं मिलती
राजू : हम पागल नहीं हैं पढ़े लिखे हैं दवा पर लिखा हैं
Sugar Free चीनी तो तुम्हारा बाप भी देगा हाँ

पत्नी और सूर्य में क्या समानता है
आप इन दोनों को घूरकर नहीं देख सकते

एक पत्नी ने अपने पति को कॉल लगाया और पूछा :
क्या कर रहे हो?
पति : ऑफिस में हूँ बहुत बिजी हूँ और तुम क्या कर रही हो?
पत्नी : मैकडोनाल्ड रेस्टोरेंट में
तुम्हारे पीछे बच्चों के साथ बैठी हूं
और बच्चे पूछ रहे हैं कि पापा के साथ कौन सी बुआ बैठी हैं
Best Funny Jokes in Hindi
Comedy Chutkule in Hindi

रेखा जया से : आज कल तुम बहुत परेशान रहती हो
क्या बात है?
जया : जब भी मेरे हस्बैंड घर को स्वर्ग बनाने की बात करते है
तो मुझे ऐसा लगता है की वो मुझे तलाक देना चाहते है

अगर आप रोज 1 गिलास पालक, करेला
और लौकी का जूस पिएंगे तो न केवल आपका वजन कम होगा
बल्कि आपकी जीने की इच्छा भी खत्म हो जाएगी

एक बार एक आदमी ने अपने नेता जी से कहा :
सर मुझे भी कोई काम दिला दो
नेता बोला : ठीक है मेरे सेक्रेटरी बन जाओ
एक लाख रुपये महीने मिलेंगे
आदमी बोला : सर मुझे इतनी बड़ी नहीं कोई छोटी सी दिला दो
नेता बोला : चल तो फिर पार्टी का मैनेजर बना देता हूँ
75000 रुपए महीना
आदमी फिर बोला : सर ये भी बहुत ज्यादा है
मुझे तो कोई दस बीस-हजार तक की ही दिला दो
नेता बोला : यार वो मुश्किल है
उसके लिए तो तगड़ी पढ़ाई और ऊँची डिग्री चाहिए

वे कौन से पाँच बच्चे हैं जो ना खुद पढ़ते हैं
और ना दूसरों को पढ़ने देते हैं?
नोबिता, शिजुका, जियान, छोटा भीम
और एक वो बेवडा डोरेमोन

सरकार ने फरमान जारी किया
पुरुष हो या स्त्री दोपहिये वाहन चालक को
हेलमेट पहनना अनिवार्य है
यह खबर सुनकर पत्नी ने अलमारी खोली और बोली :
हे भगवान अब इतने सारे मैचिंग हेलमेट खरीदने पड़ेंगे
पति ने एक्टिवा ही बेच दी
Funny Jokes in Hindi Download

जिस उम्र में आजकल बच्चों के दिल में घंटी बज रही है
उस उम्र में हम
लोगों के घरों की घंटी बजाकर भाग जाया करते थे

पति :- चिकन तो बहुत ही अच्छा बना है
पर अजीब सा टेस्ट क्यों आ रहा है
पत्नी :- बनाते समय मुर्गे की टांग जल गई थी
तो मैंने Boroplus लगा दिया था

शादी के वक़्त समझौता दोनों करते हैं
स्त्री माँ बाप और मायका छोड़ देती हैं
पुरुष सुख शांति और अच्छे दिनों की उम्मीद

मां ने कहा बेटा तेरा ब्याह तो मै उस लडकी से करूंगी
जो आधार कार्ड के फोटो मैं भी सुंदर लगे
बेटा आज तक कुंवारा है

हंसी के लिए गम कुर्बान, ख़ुशी के लिए आंसू कुर्बान,
दोस्त के लिए जान भी कुर्बान और अगर
दोस्त की गर्लफ्रेंड मिल जाए तो साला दोस्त भी कुर्बान
New Funny Jokes in Hindi
Comedy Jokes in Hindi Images

इंटरवल के बाद अंधेरे में अपनी सीट की ओर
लौटती महिला ने कोने वाली सीट पर बैठे व्यक्ति से पुछा :
भाई साहब क्या बाहर जाते समय
मैंने गलती से आपका पैर कुचल दिया था?
दर्शक (गुस्से में) – हाँ कुचला था अब क्या माफी मांग रही हो?
महिला – माफी वाफी नहीं भैया
इसका मतलब मेरी सीट इसी लाइन में है

माता-पिता का सबसे प्रिय डायलोग
दिमाग तो बहुत है इसका बस पढाई में ध्यान नहीं देता

बच्चा : मम्मी मैं पढ़ते पढ़ते टीवी देख लूं क्या?
मम्मी : हाँ हाँ बेटा देख ले बस चालू मत करना

अध्यापक ने एक बच्चे से पूछा : हजार के बाद लाख
फिर करोड़ फिर अरब आता है
अरब के बाद क्या आता है?
तो बच्चे ने कहा : सर अरब के बाद ईरान आता है

आज कल बच्चों को गर्मी लगे तो
माँ-बाप बच्चों को मनाली, नैनीताल और गोआ ले जाते हैं
और जब हम छोटे थे तो पकड़ के टकला करवा देते थे
Hasi Majak Ke Chutkule

बेटा स्कूल से रोता हुआ घर आया
माँ : काईकू रोता है?
बेटा : टीचर मारी मेरे को
माँ : काईकू मारी चुडैल तेरे को?
बेटा : मैं मुर्गी बोला उसको
माँ : अरे काईकू ऐसा बोला रे?
बेटा : काईकू बोले तो हर पेपर में अंडा 0 देती मेरे को

अमेरिकन एयरलाइंस की फ़्लाइट में एक महिला
अपने बच्चे को टॉयलेट में बिठाकर उससे बोली :
मैं पाँच मिनट मे आयी
पर बालक दो मिनट में ही बाहर निकल कर उसकी माँ से
विपरीत दिशा में चला गया
इस बीच राजू ने टॉयलेट में घुस के दरवाजा बंद कर दिया
पाँच मिनट बाद महिला ने दरवाजा खटखटाया और कहा :
हो गया हो तो धुलवाके पैंट पहना दूं
दरवाजे के पीछे राजू आश्चर्यचकित होकर बोला :
ओ तेरी इसको कहते है सर्विस

बड़ी खुशी होती है जब आधी रात को आँख खुले
और पता चले कि अभी तो और भी सोना है

कर्मचारी (अपने बॉस से) – सर कल से मै सात बजे
घर चला जाऊंगा
बॉस – क्यों..?
कर्मचारी – आपकी नौकरी से घर का गुजारा नहीं होता
रात को रिक्शा चलाता हूँ इसलिए
बॉस (भावुक हो कर) – कभी भूख लगे तो मेरे पास आ जाना
मै भी रात को पाव भाजी का ठेला चलाता हूँ

मैडम दूध वाले से : छोरे पैंतीस साल का होने को आया है
अब तो शादी करले
दूध वाला : नहीं नहीं
मैडम : क्यों? क्या हुआ?
दूधवाला : मै रोज सुबह पांच बजे उठकर
घरों में दूध देने जाता हूँ
उस वक्त इन औरतों का ओरिजिनल चेहरा देखकर
मेरी तो शादी करने की हिम्मत ही नहीं होती
Latest Jokes in Hindi
Comedy Images Hindi

नींद के पीछे मत भागो पढ़ाई के पीछे भागो
नींद झक मारके आएगी

पप्पू ने अमरुद लिए तो उसमें से कीड़ा निकला
पप्पू अमरुद वाले से : इसमें तो कीड़ा है
अमरुद वाला : ये किस्मत की बात है
क्या पता अगली बार मोटरसाइकिल निकल जाए
पप्पू : 2 किलो और दे दो

पप्पू कूलर शोरूम वाले से :- भैया उषा का कूलर है?
शोरूम वाला :- हाँ है
पप्पू :- दे दो वो मंगा रही है

ये पिछली जनरेशन के लोग भी कुछ कम ना थे
एंटीना सेट करते करते पड़ोसन सेट कर लेते थे

राजू :- और रसगुल्ला लीजिये ना
मेहमान :- नहीं शुक्रिया मैं पहले ही 3-4 खा चुका हूँ
राजू :- खाये तो आपने 9 है पर चलो यहाँ कौन गिन रहा है
Funny Sms in Hindi

एक बात मुझे समझ नहीं आई
जो गरीब के हक के लिए लड़ते हैं
वह लड़ते-लड़ते अमीर कैसे हो जाते हैं

राजू का 60वां जन्मदिन था
चुनु – ये केक पर बल्ब क्यों लगाया है
राजू – 60 मोमबत्तियां लगाने में मुश्किल हो रही थी
इस लिये 60 वाट का बल्ब लगा दिया

ये घरवाले जो जगाने के लिए सुबह-सुबह
कूलर-AC बंद कर देते हैं
शास्त्रों में इसे ही छल कपट कहा गया हैं

बाप : शराब, सिगरेट, लड़कियां ये सब तुम्हारे दुश्मन है
बेटा : पापा जो अपने दुश्मनों से डर जाये वो मर्द नहीं
फिर क्या था दे चप्पल पे चप्पल

पप्पू डॉक्टर के पास गया
डॉक्टर ने पूछा : कौन सा group है आपका?
पप्पू : आजाद परिंदे
डॉक्टर : अरे blood group पूछ रहा हूँ
WhatsApp की औलाद
New Jokes in Hindi