
अचानक किसी के आने पर विदेशो में
O Dear What a surprise?
और अपने India में अरे
आज रास्ता कैसे भूल गए भई

शुक्र है WhatsApp उर्दू में नहीं है
वरना Last Seen आखरी दीदार होता

Indian मम्मियाँ इतना मारती हैं कि
उनकी चूड़ी तक टूट जाये
फिर एक Round और मारती हैं कि
तेरी वजह से मेरी चूड़ी टूट गयी

पति बुड्ढा कब कहलाता हैं?
जब पत्नी बोले– जाओ मेरी सहेली को
उसके घर छोड़ आओ रात बहुत हो गयी हैं

आज बता ही देता हूं की
ठंड में नहाने के लिए जिगर की नहीं
बल्कि गीजर की जरूरत पड़ती है

जो भी साथी हमारे साथ मिलकर
जल बचाने के अभियान में जुड़ना चाहते हैं
सभी का स्वागत है यह अभियान पूरी ठंड
चलेगा जल है तो कल है

ठंड मे एक समस्या और होती है
छाया में बैठो तो ठंड लगती है और
धूप मे बैठो तो फोन का डिस्प्ले नहीं दिखता
करें तो क्या करें

मेरी मम्मी कहती हैं कि– बेटे फिक्र ना कर जिंदगी में
छत्तीस आएंगी और छत्तीस जाएंगी
मगर 36-36=0 तो फिर बचेगा क्या?

आज अखबार में खबर थी
पत्नी फेंको लैला ले जाओ
चश्मा लगाकर देखा तो लिखा है
पन्नी फेंको थैला ले जाओ

जब लड़की देखने जाओ तो
उसकी आवाज रेडियों से भी हल्की होती है
शादी के बाद न जाने कौन से स्पीकर
लग जाते हैं
Desi Chutkule Images Hindi

इंसान को समय के साथ-साथ
बदल जाना चाहिए अब आप मुझे ही देख लो
गर्मियों में रोज नहाता था

सारा मज़ाक एक तरफ़ और
पढ़ाई के लिए टाइम टेबल बनाने वाला
मज़ाक एक तरफ़

आज का ज्ञान
अगर आप का प्यार
ऑनलाइन होकर भी मौन है तो तुरंत
पता कीजिए उसके दिल मे कौन है?

टीचर: ऐसा कौनसा पौधा है
जिसका रस बहुत मीठा होता है?
स्टूडेंट: मुझे नहीं पता
टीचर: याद करो
तुम्हें चीनी कहां से मिलती है?
स्टूडेंट: पड़ोसी से

ठंड में मॉर्निंग वॉक करने पर
आनंद की प्राप्ति होती है और
ना करने पर परम आनंद की

मान लो हमारा नाम है हम और
आपका नाम है तुम अब बताओ
हम पागल कि तुम

लड़का – पापा वो सामने वाले वर्मा जी की
लड़की आपको बहुत पसंद करती है
पिता– अच्छा क्या कहती है
लड़का– वो आपकी बहू बनना चाहती है

सब लड़के चुप रहें
अब लड़कियों बताओ कि
पटना कहां है ??

हर मर्ज का इलाज था उस हकीम के पास
बस परेशान
वो अपनी लुगाई से था

इधर सही से लड़की पलट कर नही देखती
ओर घर वालों को डर है कि
कहीं मैं लव मैरिज ना कर लूं

70 साल की एक बुज़ुर्ग महिला ने
अदालत में तलाक के लिए अर्जी लगाई
जज ने बुजुर्ग महिला से पूछा– इस उम्र में तलाक
क्यों लेना चाहती हैं आप?
महिला– जज साहब मेरे पति मुझ पर मानसिक
अत्याचार कर रहे हैं
जज– वो कैसे?
महिला– इनकी जब मर्जी होती है
मुझे खरी-खोटी सुना देते हैं
और जब मैं बोलना शुरू करती हूं तो
अपने कान की मशीन निकाल लेते हैं

मैं कुछ ऐसे कपल्स को जानता हूँ
जिन्होंने फेसबुक पर कपल चैलेंज किया हैं फिर
इनके घरों में इनके साथ
चप्पल चैलेंज किया गया

सावधान #couplechallenge
ये महिलाओं के दिमाग का idea हैं
ताकि पति की Girlfriend को भी पता चले
की उसका सोना बाबु शादीशुदा हैं
पति हित में जारी

आज का प्रचण्ड ज्ञान
जब भी बैंक जाओ 2 पेन लेकर जरुर जाओ
एक खुद के लिए और दूसरा मांगने वाले
अपने सगे सम्बन्धियों के लिए

बिट्टू – तुमने नेट कौनसा लगवाया है
पप्पू – BSNL का
बिट्टू – मंथली क्या देते हो
पप्पू – गालियां

इतना भेदभाव क्यों है इस देश में
जिस गेम को महिला खेले वो किटी पार्टी
और मर्द खेले तो जुआ
पूछता हैं भारत

अगर
सरकारी नौकरी ही रोजगार हैं
तो साला अंबानी अडानी तो
अभी तक बेरोजगार हैं

विदेशों में: Oh My Dear Husband
और अपने यहाँ : ओ चुन्नू के पापा

पत्नी गोलगप्पे खा रही थी
20-25 खा लिए होंगे
फिर उसने पति से पुछा– 10 और खा लूँ ?
पति बोला– खा ले नागिन खा ले
पत्नी ने गुस्से में प्लेट फैक दिया
नागिन किसको बोला ?
पति :- अरे मैंने कहा ना-गिन खा ले

खुद का घर
प्रधानमंत्री आवास योजना में
बन रहा है और गर्लफ्रेंड को कह रहे हैं
जी करदा दिला दूं तैनू बुर्ज खलीफा