Hasi Majak Ke Chutkule

Hasi Ke Chutkule in Hindi
संजू ने पुछा : पापा ये मर्द कौन होता है?
पिता : जो इंसान पूरे घर में
अपनी हुकूमत चलाये वो मर्द होता है
संजू : पापा मैं भी बड़ा होकर मम्मी की तरह मर्द बनूँगा

टीचर : एक टोकरी में 10 आम है
उसमें से २ आम सड़ गए बताओ कितने आम बचे?
संजू : सर 10 आम
टीचर : वो कैसे?
संजू : सड़ने के बाद भी आम तो आम ही रहेगा ना
केले तो बन नहीं जायेंगे आज संजू एक वकील है

पत्नी : अगर मेरी किसी राक्षस के साथ भी शादी हो जाती
तो भी मैं इतनी दुखी न होती जितनी तुम्हारी साथ हूँ
पति : पगली खून के रिश्तों में कहां शादी होती है

टीचर (स्टूडेंट से) : सेमेस्टर सिस्टम से क्या फायदा है बताओ?
स्टूडेंट : फायदा तो पता नहीं
पर बेइज्जती साल में दो बार हो जाती है

पत्नी पति से – सुनो जी मेरे भाई को खाने के लिए पूछलो
पति साले से – भाई साहब खाना खाकर आये हो
या जाकर खाओगे?
Majedar Chutkule in Hindi

एक बात पूछनी थी
फ्रूटी पीते वक्त शरड शरड आवाज़ आये
तो फेंक देनी चाहिये या आखरी बूंद तक पीनी चाहिये?

आजतक मुझसे किसी ने ये नहीं कहा
कि तुम ही मेरी दुनिया हो
हो सकता है कि शायद मैं किसी का गाँव हूँ

अमित लड़की देखने गया
उनको बात करने के लिए अकेले बैठा दिया गया
लड़की डरते डरते : भैया आप कितने भाई बहन हो?
अमित : अभी तक तीन थे अब चार हो गए
Comedy Jokes in Hindi Images

आने वाले समय में वीबियां अपने पति से ऐसे लङेंगी
मेरी किस्मत खराब थी
जो मैंने तुम्हारी फ्रेंड रिकवेस्ट एक्सेप्ट कर ली थी

चार चीजें जो खत्म होने पर बहुत तकलीफ होती है
(1) दोस्ती
(2) पैसा
(3) प्यार
और
(4) रविवार
लास्ट वाला तो रुला देता है
hasi ke chutkule in hindi image

प्रेमी : भगवान ने तुम्हें इतना सुंदर बनाने के बाद
इतना मूर्ख क्यों बनाया?
प्रेमिका : हम दोनों को मिलाने के लिए
प्रेमी : वह कैसे?
प्रेमिका : मैं सुंदर थी इसलिए तुम मेरी तरफ आकर्षित हुए
और मैं मूर्ख थी इसलिए तुम्हारी तरफ आकर्षित हुई

बेटा कॉलेज की पढ़ाई पूरी करके घर आते ही बाप पूछता है
बाप – बेटा तूने तीन साल की कॉलेज लाइफ में
सबसे मुश्किल काम कौन सा सीखा है?
बेटा – बस की छत पर बैठकर तेज हवाओं में
एक तीली से तीन सिगरेट जलाना
बेटा घर के पीछे कुएं में उल्टा लटका हुआ है

लड़की वाले बेटी के लिए लड़का देखने गए
लड़की वाले : कितना कमा लेते हो
लड़का : इस महीने दो करोड़ कमाया
लड़की वाले : फिर क्या हुआ?
लड़का : बस फिर मोबाइल में तीन पत्ती हैंग हो गयी
और सारी कमाई चली गयी

पति आज बाहर खाना खाएंगे
पत्नी : ठीक है मैं दो मिनट में तैयार होकर आती हूँ
पति : ठीक है मैं बाहर चटाई बिछाता हूँ

बड़े दिनों बाद हिचकियाँ आयीं है आज
ऐसा लगा मानो किसी ने आई लव यू टू कहा हो
Hasi Ke Chutkule Hindi Mein

मास्टरजी – बेटा कोई प्यार वाली शायरी सुनाओ
छात्र – मोटा मरता मोटी पे, भूखा मरता रोटी पे
मास्टरजी की दो बेटी और मै मरता हूँ छोटी पे
मास्टरजी बेहोश होते होते बचे
Best Funny Jokes in Hindi

एक खरगोश
रोज़ लोहार की दुकान पर जाकर कहता था गाजर है?
लोहार इंकार कर देता
एक दिन लोहार को गुस्सा आया
और उसने खरगोश के दांत तोड़ दिए
फिर फिर क्या
अगले दिन खरगोश फिर आया और बोला :
गाजर का जूस है क्या?

शायरी न मरती है और ना ही डिलीट होती है
ये सिर्फ पहली वाली गर्लफ्रेंड से
दूसरी वाली में शिफ्ट हो जाती है

रास्ते पलट देते हैं हमारे नौजवान
जब कोई आकर यह कह दे कि
आगे पुलिस वाले चालान काट रहे हैं

टीचर : तुम पढ़ने में ध्यान क्यों नहीं देते हो?
टीटू : क्योंकि पढ़ाई सिर्फ दो वजह से की जाती है
पहला कारण है डर और दूसरा कारण शौख
बिना वजह के शौख हम पालते नहीं
और डरते तो हम किसी के बाप से नहीं
Hasi Ke Chutkule Image

चक्की से आटे की बोरी साइकिल पर लाते समय
लड़के को एक ही डर रहता है
कि कहीं उसकी गर्लफ्रेंड ना देख ले

जिसकी बीवी छोटी है वो महिंद्रा गस्टो ले
जिसकी बीवी मोटी है वो एक्टिवा ले, जिसकी बीवी पतली है वो स्कूटी ले
और जिसकी बीवी नहीं है वो बस चैन की साँस ले

भगवान ने हमारी दो उंगलियों के बीच में जगह क्यों दी है?
क्योंकि आपकी जिंदगी में कोई आये
आपके हाथों को पकड़े और प्यार से कहे
ले बीडी पीले कुछ भी नहीं रखा है जिंदगी में

एक लड़का क्लास में लड़की को रोज चुपके चुपके देखा करता था
एक दिन लड़का बोला – I Love You
लड़की – अगर मैं भी I Love You बोलूँ
तो तुमको कैसा लगेगा?
लड़का – जानम मैं तो ख़ुशी से मर जाऊँगा
लड़की बड़ी चालाक निकली तिरछी नजर घुमा के बोली –
जा नहीं बोलती जी ले अपनी जिंदगी
New Funny Jokes in Hindi

अगर वो ऑनलाइन रहकर भी रिप्लाई नहीं कर रही हैं
तो समझ जाओ की
आपकी बारी पुरी हो चुकी हैं अब ओर कोई बेटिंग कर रहा हैं
Comedy Jokes in Hindi Images

Girlfriend बनाने के बाद ही
अधिकतर लड़कों को पता चलता हैं
की 50 रूपये से ऊपर की भी Dairy Milk आती हैं

जूते छुपाने की रस्म शादियों में सालियां करती है
पर पता नहीं मंदिरों में ये रस्म कौन से साले करते है

जितने गिरे हुए लोग मिले अगर उतने गिरे हुए पैसे मिलते
तो आज अमेरिका में मेरा भी फ्लैट होता

लड़की जब फ्रेंड बनती है
तो भले ही शादी वाली फीलिंग न आती हो
पर जब लड़की ब्लॉक करती है
तो तलाक वाली फीलिंग जरूर आती है

टीचर :- क्लास में लड़ाई क्यों नहीं करनी चाहिए?
संजू :- क्योंकि पता नहीं एग्जाम में
कब किसके पीछे बैठना पड़ जाये
Majedar Comedy Jokes in Hindi Images

सर ने क्लास में पूछा : एक महान वैज्ञानिक का नाम बताओ
लड़का : आलिया भट्ट
सर : छड़ी हाथ में लेकर यही सीखे हो?
दूसरा : ये तोतला है सर आर्यभट्ट बोल रहा है

Husband – ये कैसी दाल बनाई है?
ना नमक है, ना मिर्च है, बिल्कुल फीकी है
तुम सारा दिन Mobile में लगी रहती हो
कुछ पता नहीं चलता क्या डालना है क्या नहीं
Wife -(बेलन दिखाते हुए)
पहले तुम Mobile साइड में रखकर
रोटी खाओ कब से देख रही हूँ
पानी मे डुबो-डुबो कर रोटी खा रहे हो
Latest Jokes in Hindi

मैं जिसको प्रपोज करता हूं उसकी डी पी दिखनी बंद हो जाती है
आख़िर ये लड़कियां इतना शर्माती क्यों है मुझसे?

मरीज : उम्र लम्बी करने का कोई तरीका बताये
डॉक्टर : शादी कर लो
मरीज : इससे उम्र लम्बी हो जायेगी?
डॉक्टर : नहीं पर दो फायदे जरुर होंगे
(1) लम्बी जिन्दगी की चाहत खत्म हो जायेगी
(2) बची हुई जिंदगी लम्बी लगने लगेगी

सरकार कहती हैं अगर 1 लड़की ने पढ़ाई करली
तो वह घर के चार लोगों को शिक्षित बनाती हैं
पर लड़की के पढ़ते समय
कॉलेज के 40 लड़के फ़ैल हो जाते हैं उसका क्या?
Funny Jokes in Hindi Images

जिंदगी में थोड़े कांड भी करने चाहिये
नहीं तो बुढ़ापे में गंगा में क्या धोओगे कच्छे

पत्नी : अजी सुनते हो
आपका दोस्त एक पागल लड़की से शादी करने जा रहा है
उसे रोकते क्यूँ नहीं?
पति : क्यूँ रोकूँ? उस दोस्त ने मुझे रोका था क्या?

मोहब्बत हो या डाउनलोडिंग
अधूरी रह जाये तो दोनों ही तकलीफ देते है

एक चोर चोरी करके घर से जा ही रहा था
की बच्चे की आँख खुल गयी और बच्चा बोला
स्कूल बैग भी ले जा कमीनें वरना शोर मचा दूंगा
Heart Touching Shayari Image

कागज़ पे लिखी गजल बकरी चबा गयी
चर्चा पूरे गांव में हुई की बकरी शेर खा गयी
New Jokes in Hindi