Hindi Jokes Images Download

जब मैं सातवीं क्लास में था
तब नौवीं क्लास की लड़की पर दिल आया था
शुरू से लक्ष्य बड़ा था मेरा
Hindi Jokes Images Download

बालक अपने पड़ोस में जाता है
और दरवाजे की घंटी बजाता है
महिला दरवाजा खोलती है
महिला : बेटा क्या हुआ?
बालक : आंटी मम्मी ने एक कटोरी चीनी मंगाई है
महिला (मुस्कुराके उसका सिर सहलाते हुए कहती है) :
अच्छा और क्या कहा है तेरी मम्मी ने?
बालक : कहा है कि अगर वो डायन न दे
तो सामने वाली चुड़ैल से ले आना

बारात में चाहे कितने अच्छे अच्छे गाने बजवा लो
लेकिन जब तक तेरी आंख्या का यो काजल नहीं बजता
तब तक लड़को की आत्मा को शांति नहीं मिलता

पप्पु : मेरा एक पडोसी है जिसका नाम भगवान है
और उसकी बेटी का नाम पूजा है
मम्मी कहती थी कि भगवान की पूजा में मन लगाया कर
अब मम्मी को कैसे बताऊँ कि पूजा में तो मन लग गया है
लेकिन भगवान नहीं मान रहे

पप्पू : कल मैंने एक रॉकेट छोड़ा
तो सीधा सूरज से टकरा गया
बंटी : फिर क्या हुआ?
पप्पू : फिर मेरी पिटाई हुई
बंटी : किसने पीटा?
पप्पू : सूरज की मम्मी ने यार
Funny Images in Hindi

दिल की तमन्ना है कि तुझे पलकों पे बिठाऊ
पर तु 72 किलो की है
दिल को कैसे समझाऊं
New Jokes in Hindi

मुझे तो ये समझ मे नहीं आता
कपड़े का कच्चा रंग
दूसरे कपड़ों पर लगकर
पक्का क्यों हो जाता है

अगर कोई लड़की तुम्हे रिजेक्ट कर दे
तो शहर में कोई ऊंचा सा टॉवर ढूंढो
और फिर उसपर चढ़ जाओ और सोचो
शहर कितना बड़ा है कोई दूसरी मिल जाएगी

पत्नी आधे घंटे से मोबाइल के कैमरे के लेंस को
दुपट्टे से घिस रही थी
सैल्फी लेती और फिर डिलिट मार देती
पति लैपटाप पर काम करते करते
ये नजारा चुपचाप देख रहा था
काफी देर सब्र करने के बाद जब पति से रहा नहीं गया
तो उसने बोल ही दिया
एक बार मुँह पर भी कपड़ा मार कर ट्राई कर ले
पति 5 दिन से ठेले पर कचोरी खा रहा है

तीसरी क्लास का बच्चा (टीचर से) :-
मैडम मै आपको कैसा लगता हूँ?
मैडम :- सो स्वीट
बच्चा :- तो मै अपने मम्मी पापा को कब भेजूं आपके घर?
मैडम :- क्यों?
बच्चा :- बात आगे बढाने के लिये
मैडम :- ये क्या बकवास है?
बच्चा :- ट्युशन के लिए
क्या मैडम आप भी ना कसम से व्हाट्सएप पढ-पढकर
बिगड गई हो
Funny Jokes in Hindi Images

टीचर : बेटा अगर सच्चे दिल से
भगवान से प्रार्थना की जाये
तो वो जरूर सफल होती है
स्टूडेंट : रहने दो सर
अगर ऐसा होता
तो आप मेरे सर नहीं ससुर होते
Latest Jokes in Hindi

पप्पू की शादी हो गई
और उनका वैवाहीक जीवन शुरु हो गया
एक बार पप्पू ने अपनी पत्नि से पूछा :
तूमने मुझमें ऐसा क्या देखा
कि तुम शादी के लिए तैयार हो गई
पप्पू की पत्नी : मैने एक – दो बार
आपको बर्तन मांजते हुए देखा था

मोहब्बत इतनी अंधी होती है
कि प्रेमिका की नाक भी बह रही हो
तो ऐसा लगता है कि नथुनी में हीरा चमक रहा है

प्रेमिका ने पूछा : डार्लिंग तुम मेरे लिए
क्या क्या कर सकते हो?
प्रेमी : तुम जो कहोगी वह कर सकता हूँ
प्रेमिका : क्या तुम उस पहाड़ की दूसरी ओर जा सकते हो?
प्रेमी : क्यों यहां किसी और को मिलने का टाइम दे रखा है?

अर्ज किया है
यूँ कभी किसी के दिल से ना खेलो
जब पोस्ट लाइक ही नहीं करना है
तो फोन बेचकर रेडियो ले लो
Comedy Images in Hindi

पत्नी – सुनो जी यह सीक्रेट,
पर्सनल सीक्रेट, और टॉप सीक्रेट क्या होता है?
पति – तुम मुझे पसंद हो ये पर्सनल सीक्रेट है
तुम्हारी सहेली मुझे पसंद है ये सीक्रेट है
और तुम्हारी सहेली को भी मैं पसंद हूं ये टॉप सीक्रेट है
पति अभी लापता है

गाड़ी मांग कर ले जाने वाले
Petrol डलवाये या ना डलवाये
लेकिन ज्ञान जरूर देकर जायेंगे
भाई गाड़ी सर्विस मांग रही हैं
New Funny Jokes in Hindi

Girl : मत कर मेरा पीछा एक दिन पछतायेगा
बाहर कॉलेज के तू छोले-भठूरे की दुकान लगाएगा
Boy : तू मत ठुकरा मेरे Love को एक दिन पछताएगी
उसी छोले-भठूरे की दुकान पर
बर्तन मांजती नजर आएगी

ससुर : मेरी बेटी का ख्याल रखना
उसकी आंखों में आंसू ना आने पाये
चुनु : ठीक है प्याज मैं काट दूंगा
पर बर्तन उसे ही धोने होंगे

किसी ने कहा टहलने से लोग पतले होते हैं
तो हाथी अब तक पतला क्यों नहीं हुआ
Chutkule in Hindi Image

गोलू : वे लोग जो ऑफिस मैं देर तक काम करते हैं
वे क्या सब से मेहनती हैं?
मोनू : नहीं या तो वे बीवी से तंग हैं
या ऑफिस मैं किसी और के संग हैं

किसी ने मटके से पूछा तुम इतने ठंडे क्यों रहते हो?
मटके ने मुस्कुरा के जवाब दिया
तु पानी पी पंचायत मत कर

Tik Tok को Covid-19 हो गया था
खुद तो गया उसके संपर्क में आने वाले 58 और चल बसें

पति : तुम बहुत हसीन हों
पत्नी : छोड़ो ना
पति : तुम्हारी आंखें बहुत खूबसूरत हैं
पत्नी : छोड़ो ना
पति : तुम्हारे बाल बिल्कुल रेशम जैसे हैं
पत्नी : अजी छोड़ो ना
पति : तुम्हारी आवाज कितनी सुरीली हैं
पत्नी : हे भगवान अब छोड़ो भी
पति : इतनी लंबी-लंबी तो छोड़ रहा हूँ
अब और कितनी छोड़ूं?

टीचर : बताओ छिपकली दीवार पर क्यों चलती हैं?
पपु : सर हम भी तो जमीन पर चलते हैं
पर छिपकली ने कुछ कहा क्या?
Comedy Jokes in Hindi Images

अब तो खैर लोग इतना नहीं रोते
वरना पहले लोग लङकी कि विदाई के वक्त इतना रोते थे
कि दूल्हा भी कह देता था रख लो भाई नहीं चाहिए
Best Funny Jokes in Hindi

मकान मालिक मेवालाल
किरायेदार को घर दिखाकर लौट रहे थे
रास्ते मे एक मरियल सा आदमी देखा
यह देखकर किरायेदार मेवालाल से : वाह साहब
अभी तो आप बोल रहे थे
कि यहाँ की वातावरण बहुत अच्छी है
यहाँ कोई बीमार नहीं होता तो ये ऐसा क्यों है
मेवालाल : अरे बेटा ये तो इस इलाके का डॉक्टर है
जो भुखा तड़प रहा है

प्राइमरी क्लास में मास्टर साहब गणित सिखा रहे थे
मास्टर साहब – बेटा मान लो मैंने तुम्हें 10 लड्डू दिए
पप्पू – क्यों मान लूँ आपने तो मुझे एक भी नहीं दिया
मास्टर साहब – अरे मान ले ना मानने में तेरे बाप का
क्या जाता है? पप्पू – ठीक है
मास्टर साहब – हाँ तो उसमें से 5 तुमने मुझे वापस दे दिए
तो बताओ तुम्हारे पास कितने लड्डू बचे?
पप्पू – 20 मास्टर साहब – कैसे?
पप्पू – मान लीजिए ना मानने में
आपके बाप का क्या जाता है

भूत का बेटा अपने पापा से बोला : हम कितने डरावने हैं
भूत : बेटा ज्यादा घमंड नहीं करते
अभी तूने लड़कियों को बिना मेकअप के नहीं देखा हैं

मैडम : पप्पू मैंने तुम्हें थप्पड मारा
इसका भविष्य काल बताओ
पप्पू : मैडम छुट्टी के बाद आपकी ऍक्टिवा पंचर मिलेगी
Majedar Jokes in Hindi Images

टीचर : 1 औरत 1 घंटे मे 50 रोटी बनाती है
तो 3 औरते 1 घंटे मे कितनी रोटी बनायेगी?
बच्चा : एक भी नहीं
क्योंकि अकेली है इसलिए काम कर रही है
तीनो मिलकर सिर्फ पंचायत करेंगी

लडके का बाप : क्या करती है आपकी लडकी?
लडकी का बाप : Actress है Tik Tok पर
और आपका लडका?
लडके का बाप : आर्मी में है PUBG में

हर बार बारात से लौटते वक्त
लड़को को ये गलतफहमी जरूर हो जाती है
की रात भर रुकता
तो वो पिले सूट वाली लड़की जरूर सेट हो जाती
Comedy Jokes in Hindi Images

अब्दुल की फेसबुक पर एक लड़की से दोस्ती हो गयी
अब्दुल ने उसे इम्प्रेस करने के लिये लिखा
चौदहवीं का चांद हो या आफताब हो
थोड़ी देर में लड़की का जवाब आ गया
आफताब ही हूँ अब्दुल भाई फेक आईडी बनाई थी
फिर भी आपने पहचान लिया

गंजा आदमी : मेरे सिर पर तो बहुत कम बाल है
तुम्हें तो बहुत कम पैसे लेने चाहिए
नाई : साहब मैं आपसे बाल काटने के पैसे नहीं लेता हूँ
बल्कि बाल ढूंढने के पैसे लेता हूँ
Hindi Jokes Funny Images

टीचर : नालायक क्लास में दिन भर लड़कियों के साथ
इतनी बातें क्यों करता है?
लड़का : मैडम मैं गरीब हूँ नेट पैक नहीं हैं

जिस तरह पाप का घड़ा भरते ही मौत आ जाती है
वेसै ही खुशी का घड़ा भरते ही शादी हो जाती है

सिंगल होने का दुःख तो तब हुआ
जब तवे जैसी शक्ल वाला मेरा दोस्त बोला
थोड़ी देर चुप हो जा
मेरी गर्लफ्रेंड का फोन आ रहा है

पति कमरे में बैठा शराब पी रहा था
यह देखकर पत्नी गुस्से से तमतमा कर बोली :
आपने तो कहा था कि बिना किसी वजह
शराब को हाथ भी नहीं लगाएंगे फिर ये सब क्या है?
पति : वजह है पगली वजह है
अब देखो दीवाली आ रही है
बच्चों को रॉकेट चलाने के लिए
खाली बोतल चाहिए कि नहीं?

सुबह सुबह पत्नी नींद से उठते ही बोली : अजी सुनते हो?
पति : बोलो क्या हुआ?
पत्नी : मुझे सपना आया
कि आप मेरे लिए हीरों का हार लेकर आए हो
पति : ठीक है तो वापस सो जा और पहन ले