Hindi Me Jokes

पप्पू – यह किस चीज का खेत है?
किसान – यह कपास का खेत है
पप्पू – इससे क्या बनता है?
किसान – इससे कपड़े बनाए जाते है
पप्पू – इसमें पजामे वाला पौधा कौन सा है?
Hindi Me Jokes

कंजूस लड़की दुकानदार से – ऐसा साबुन दो
जो कम घिसे और नहाने के बाद चेहरे पे लाली लाये
दुकानदार नौकर से – मेडम को एक ईंट का टुकड़ा दे दो

संता के 9 बेटों में से एक अलग दिखता था
संता पूरी जिंदगी अपनी पत्नी से जानना चाहता था
कि वो एक बेटा किसका है
लेकिन उसकी पत्नी ने कभी बताया नहीं
तो संता मरने से पहले अपनी पत्नी से कहता है :
अब तो सच सच बता दो
यह एक अलग दिखने वाला लड़का किसका है?
पत्नी : हे मेरे प्राणनाथ यह एक ही तो आपका है
बाकी सब तो……

पता नहीं कमबख्त ये लवर लोग कैसे
धीरे-धीरे खुसुर पुसुर कर लेते है
मुझे तो छींक आए तो पड़ोसियों के बर्तन गिरने लगते हैं

टीचर : ईरादे बुलन्द होने चाहिये
पत्थर से भी पानी निकाला जा सकता है
पप्पू : मैं तो लोहे से भी पानी निकाल सकता हूँ
टीचर : कैसे?
पप्पू : हैंड पम्प से
Funny Jokes in Hindi

कुछ लोग काम ही डाँट खाने वाले करते हैं
जब wife ने एक बार कह दिया
कि वो 5 मिनट में तैयार हो जायेगी
तो फिर 15 mint बाद पूछने की ज़रूरत क्या है
कि ओर कितना टाइम लगेगा

टीचर : अगर तुम एक जंगल में हो
और वहां शेर आ जाए तो तुम क्या करोगे?
लड़का : सर मैं पेड़ पर चढ़ जाऊंगा
टीचर : अगर वह वहां भी आ जाए तो?
लड़का : तो मैं पानी में कूद जाऊंगा?
टीचर : और अगर वह पानी में भी आ जाए तो?
लड़का : सर पहले आप यह बताओ कि शेर क्या आपका रिश्तेदार है जो आप उसकी तरफदारी किये जा रहे हो?

संता : यार जब तुझे गर्मी लगती है तो तू क्या करता है?
बंता : AC के सामने बैठ जाता हूँ
संता : और जब बहुत ज्यादा गर्मी लगती है तब?
बंता : तब AC को ऑन कर लेता हूँ

टीचर : ऐसी कौन-सी चीज है
जिसे हम ना देख सकते हैं ना महसूस कर सकते हैं
फिर भी उसके बिना जी नहीं सकते?
बंटी : हवा
टीचर : बहुत अच्छे
मोनू : नहीं टीचर इसके अलावा भी कुछ है
टीचर : अच्छा तो तुम ही बता दो वह क्या है?
मोनू : इंटरनेट कनेक्शन

बंटी : इंस्पेक्टर साहब मेरी मदद कीजिए
कोई मुझे धमकी भरे कॉल कर रहा है
पुलिसवाला : कौन है वह?
बंटी : मेरी गर्लफ्रेंड का पति
Funny Chutkule in Hindi

एक पहलवान बच्चे ने
एक कमजोर बच्चे को थप्पड़ मारा
कमजोर बच्चे ने पूछा : यह थप्पड़
गुस्से से मारा है या मजाक से?
पहलवान बच्चे ने कहा : गुस्से से
कमजोर बच्चा बोला : फिर ठीक है
क्योंकि मजाक मुझे बिलकुल पसंद नहीं है

Que : संस्कृत भाषा में पत्नी को क्या कहते हैं?
Ans : गुरूजी संस्कृत तो छोड़िये
किसी भी भाषा में पत्नी को कुछ नहीं कह सकते
जान है तो जहांन है भाषाएँ तो ऊपरी ज्ञान है

पति होटल के रूम में से होटल मैनेजर को फोन करता है
पति – मैनेजर साहब जल्दी आओ
मैनेजर – क्यूँ क्या हुआ?
पति – मेरी बीवी से झगड़ा हुआ है
और वो बोल रही है कि वो होटल की खिड़की से कूद जाएगी
मैनेजर – माफ कीजिए सर यह आपका निजी मामला है
पति – अबे साले खिड़की नहीं खुल रही है
यह मेंटेनेंस प्रॉब्लम है

संता : तुम्हें पता है मोगैंबो की शादी नहीं हुई थी
बंता : तुम कैसे कह सकते हो?
संता : क्योंकि अगर मोगैंबो भी शादी-शुदा होता
तो कभी भी ना कहता मोगैंबो खुश हुआ

टीचर मोहन से : बताओ कपड़ा किसे कहते है?
मोहन : सर मुझे नही पता है
टीचर : तुम्हारी यह निक्कर किस चीज की बनी है?
मोहन : सर पापा की पुरानी पैंट से बनी है
Desi Chutkule in Hindi

पप्पू गुल्लू को गुस्से में बोल रहा था
पप्पू : यार मैंने जब तुम्हें खत लिखा था
कि मेरी शादी में जरूर आना तो तुम आए क्यूँ नहीं?
गुल्लू : ओह यार पर मुझे खत मिला ही नहीं
पप्पू मैंने लिखा तो था कि खत मिले ना मिले
शादी में जरूर आना

मुन्ना : क्या कर रेला है सर्किट ?
सर्किट : भाई बल्ब पे बाप का नाम लिख रेला हूँ
मुन्ना : क्यों
सर्किट : भाई बाप का नाम रोशन करने का ना भाई

वकील (मुजरिम से) : तुमने एक ही दूकान में
दो बार चोरी क्यों की?
मुजरिम : साहब दुकान पर लिखा था
आपकी ही दुकान है दोबारा अवश्य आइएगा

पिता : बेटा एक जमाना था जब मैं 10 रुपए लेकर
बाजार जाता था और किराना, सब्जी, दूध सब ले आता था
बेटा : पिताजी अब जमाना बदल गया है
आजकल हर दुकान पर सीसीटीवी कैमरे लगे रहते हैं

खुशी का क्या है भाइयों
वो तो ट्रेन में बिना टिकट चलो
और टीटी ना पकड़े तो भी मिल जाती है
Best Hindi Shayari, Status, Quotes
Hindi Jokes Images Download
How To Earn Money Online in Hindi