Very Funny Jokes in Hindi Images

एक कंजूस अपने बेटे को पिट रहा था
पड़ोसी : क्यों पिट रहे हो बच्चे को?
चुनु : मैंने इसको कहा कि 1-1 सीढी छोड़कर चढ़
चप्पल कम घिसेगी
नालायक 2-2 सीढ़ी छोड़कर चढ़ा पाजामा फाड़ लिया
Jokes in Hindi Images

रमेश : इतना परेशान क्यों है?
सुरेश : एक बात ने परेशान कर रखा है
रमेश : किस बात ने?
सुरेश : जब दिल में कोई हड्डी ही नहीं होती
तो फिर टूटता कहां से है?

टैलेंट की क्या बात करते हो साहब
हमारे यहाँ के लड़के
बैटरी जीभ से चाटकर बता देते है
की बैटरी कितनी चार्ज है

बाप : जब लडकी वाले आये तो लम्बी लम्बी फेंकना
लडकी वालो के आने के बाद
बेटा : पापा जरा चाबी देना ट्रेन अंदर करनी है

अध्यापक – रामू गंगा नदी कहॉं है
रामू – सर जमीन पर
अध्यापक – नक्शे में बताओं कहॉं है
रामू – सर नक्शे में कहॉं हो सकती है नक्शा तो गल जाएगा
Tell Me a Joke in Hindi

लड़का लड़की से : i love you बोलो तभी रोटी खाउँगा
नहीं तो चुपचाप आलू के 6 पराठे खाकर सो जाऊंगा
Very Funny New Jokes in Hindi With Image

टीचर – एक तरफ पैसा दूसरी तरफ अक्ल क्या चुनोगे?
विद्यार्थी – पैसा
टीचर – अगर मैं होती तो अक्ल चुनती
विद्यार्थी – आप सही कह रही हो मैडम
जिसके पास जिस चीज की कमी होती है वो वही चुनता है
फिर क्या था दे थप्पड़ दे थप्पड़

पत्नी जब कहती है कि क्या कहा?
तो उसका मतलब ये नहीं कि उसने सुना नहीं बल्कि वह आपको
अपना वाक्य बदलने के लिये एक मौका देना चाहती है

चुनु किसी लड़की के घर रिश्ता लेकर गया
लड़की के मां-बाप बोले – हमारी बेटी तो अभी पढ़ाई कर रही है
चुनु बोला – कोई बात नहीं जी हम एक घंटे बाद आ जाएंगे

पति-पत्नी विदेश घूमने जा रहे थे
पत्नी – अगर मैं वहां खो गई तो आप मुझे कैसे ढूंढोगे?
पति – मैं सभी रास्तों पर गुमशुदगी के पोस्टर लगा दूंगा
पत्नी – वाह जानू क्या लिखोगे पोस्टर में?
पति – जिसको मिले उसकी
Very Funny Jokes in Hindi

जिन्हें सर पर बिठाओ अक्सर वही धोखा देते हैं
यकीन न हो तो
अपनी खोपड़ी के उड़ते बालों से पूछ लो

आंसू तेरे निकले तो आंखे मेरी हो
दिल तेरा धड़के तो धड़कन मेरी हो
खुदा करे दोस्ती हमारी इतनी गहेरी हो
के सड़क पर लोग तुम्हे पिटे और गलती मेरी हो
Very Funny Jokes in Hindi With Images

लड़कियाँ रोज़ मोज़े भी ड्रेस के साथ मैच कर के पहनती हैं
और हम लड़के अपने मोज़े सूंघ कर idea लगाते हैं
कि आज चल जायेगा की नहीं

तू छोड़ के चली गयी मैंने सह लिया
तू अभी तक लौट के नहीं आयी मैंने वो भी सह लिया
लेकिन तू मेरे फोन का चार्जर साथ ले गयी
कसम से ये सहन नहीं होता

आजकल के लौंडे का सबसे बड़ा झूठ
कुछ नहीं मां कंपनी वालो का फोन था
Comedy Jokes in Hindi

नौटंकी गर्लफ्रेंड : ओह मेरा शोना मैं मर जावां गुड़ खाके
परेशान बॉयफ्रेंड : तू जितना कहेगी उतना गुड़ भिजवा दूंगा

लॉटरी कंपनी से एक कॉल : सर आप बैंकोक की यात्रा की
दो टिकट जीते हैं आप किसके साथ जाओगे ?
मैं अकेला ही दो बार जाऊंगा
Best Joke in Hindi Images

डॉक्टर ने महिला के मुंह में थर्मामीटर रख कर
कुछ देर मुँह बंद रखने को कहा
पत्नी को खामोश देखकर पति ने पूछा : डॉक्टर साहब
ये जादुई चीज कितने की आती है?

टीचर : अगर तुम एक जंगल में हो
और वहां शेर आ जाए तो तुम क्या करोगे?
लड़का : सर मैं पेड़ पर चढ़ जाऊंगा
टीचर : अगर वह वहां भी आ जाए तो?
लड़का : तो मैं पानी में कूद जाऊंगा?
टीचर : और अगर वह पानी में भी आ जाए तो?
लड़का : सर पहले आप यह बताओ
कि शेर क्या आपका रिश्तेदार है
जो आप उसकी तरफदारी किये जा रहे हो?

आज का ज्ञान
जब पाप का घड़ा भर जाये
तो घड़ा हटाकर बाल्टी लगा देनी चाहिये
Chutkule in Hindi

लडका लडकी होटल में गए
वेटर :- मेम आप क्या लेगी?
लडकी :- मिर्च वाला घेवर
वेटर :- क्या?
लडकी :- मिर्च वाला घेवर
लडका :- अरे भाई गाँव की हैं तु टेंशन मत ले
पिज्जा माँग रही हैं

पत्नी ने सुबह सुबह कहा कि आधा सर दुख रहा है
पति ने गलती से बोल दिया
कि जितना है उतना ही तो दुखेगा
तब से पति का पूरा शरीर दुःख रहा है
Hasi Ke Chutkule in Hindi

पप्पू अपने माँ बाप के साथ होटल में खाना खाने गया
वहाँ एक आदमी सिगरेट पी रहा था
पप्पू – भाई साहब सिगरेट बाहर जाकर पियें
हमारे parents हमारे साथ है
आदमी – तो क्या हुआ?
पप्पू – तो साले मेरा भी मन कर रहा है पीने का

लड़का फोन पे अपने दोस्त को : क्या बे कुत्ते के पिल्ले
आया क्यों नहीं
जबाब आया : कुत्ते का पिल्ला नहाने गया है
मैं कुत्ता बोल रहा हूँ
लड़का : सॉरी अंकल

अध्यापक – इतने दिन से कहां था?
छात्र – बर्ड फ्लू हो गया था
अध्यापक – पर ये तो बर्ड में होता है इंसाानों में नहीं
छात्र (गुस्से में) – इंसान समझा ही कहां आपने
रोज तो मुर्गा बना देते हो
Jokes in Hindi Images

शादी के बाद सास दामाद से फोन पर :- क्या हाल है बेटे?
दामाद :- हमारी छोड़िए माजी
आपके घर में तो अब सुकून है ना

तेरी यादों को भुलाने के लिए दिल पे जो रखे थे हमने पत्थर
कमबख्त सरक कर किडनी में वो आज पथरी बन गए
अब दर्द पहले से ज्यादा होता है
Comedy Jokes in Hindi Images

हॉरर फिल्म में जब लङकी को अजीब आवाज सुनाई देती है
तो वो ऐसे बोलती है कौन है वहाँ?
जैसे कि भूत इसको बोलेगा अरे मैं हूँ
मैगी बना रहा हूँ खाएगी क्या?

माँ अपने तोतले बेटे से बोली :
बेटा आज हम जहाँ लड़की देखने जा रहे है
तुम वहां बोलना मत वरना ये लोग भी मना कर देंगे
बेटा : थीत है
लड़की वालों के घर जब लड़की चाय लेकर आई
तो लड़का चाय पीते ही बोला दलम है दलम है
लड़की तुरंत बोली ओये फूत माल फूत माल

जरा सी बारिश हुई नहीं
कि अखबार में भीगती हुई लड़िकयों की फोटो आ जाती है
जैसे कि लड़के तो वाटरप्रूफ पैदा हुए है
Best Jokes in Hindi

साले मांग कर बीड़ी पिने वाले भी ऐसा Status डालते है
की तू हमारी बराबरी क्या करेगी पगली
हमने तो सिगरेट जलाने के लिये भी 2 आदमी रखे है

अब क्या बोले कमीनो को
दोस्त से मिलने अस्पताल गया
तो वो बोला दर्द दिलो के कम हो जाते
अगर सेब के बदले Rum ले आते
Best Funny Jokes in Hindi

कालेज में एक सुंदर लड़की आई
उसे देखकर सारे लड़के खुश हो गए
वो पास आई तो मदहोश हो गए
पास आकर जैसे ही कुछ कहा
सुनते ही सब बेहोश हो गए
उसने कहा भाई साहब एक साइड आ जाओ कचरा लेने दो

एक बार 300 पागल Ship मे जा रहे थे
Ship डूबी नही फिर भी सब मर गए
कैसे?
बीच समंदर मे Ship बिगड़ गयी थी
साले धक्का देने उतर गए थे

चुनु : तेरा भाई आजकल क्या कर रहा है?
मुनु : एक दुकान खोली थी पर अब जेल में है
चुनु : वो क्यों?
मुनु : दुकान हथोड़े से खोली थी
Majedar Chutkule in Hindi

शराबी : अगर मेरे हाथ में सरकार होती
तो मैं देश की तकदीर बदल देता
शराबी की पत्नी : अरे पहले अपना पाजामा तो बदल लो
सुबह से मेरी सलवार पहन कर घूम रहे हो

जब से तू अलग हुई है ना
ना कभी बैटरी low होती है
और ना कभी बैलेंस low होता है
भड़का हुआ आशिक
New Funny Jokes in Hindi

बीवी : बनारस जाओ तो साड़ी लाना
दुबई जाओ तो जूलरी लाना
और अगर फ्रांस जाओ तो परफ्यूम लाना
पति : नरक जाऊं तो?
बीवी : तो इंजॉय यॉर सेल्फ

पोस्टमैन ने दरवाजा खटखटाया
एक बच्चा हाथ में बियर की बोतल लेकर निकला
पोस्टमैन : पापा है?
बच्चा : अबे भूतनी के मुझे देखकर लगता है
कि बाप घर पर होगा

चुनु दुखी था किसी ने पुछा : क्यों टेंशन मे हो?
चुनु : यार एक दोस्त को प्लास्टिक सर्जरी केलिए 2 लाख दिए थे
अब साले को पहचान नहीं पा रहा हुँ
Chutkule Hindi Mein

आपकी बीवी कितना तेज दौड़ सकती है यह देखना है
तो जोर से चिल्लाइये दूध उबल रहा है
आपके पति कितना तेज दौड़ सकते है यह देखना है
तो जोर से चिल्लाइये फोन बज रहा है उठा लूँ क्या

आने वाली फिल्मों के नाम
1) पास बुक हो ना हो 2) हम डेबिट कर चुके सनम
3) मेरे यार का लोन है 4) काश आप हमारे कस्टमर होते
5) मैं डिपॉझिट की दिवानी हूं 6) हमारा बिल आपके पास है
7) कभी RTGS कभी NEFT 8) चेक रिटर्न तो होना ही था9) बैलन्स वाले DD ले जाएंगे 10) सैलरी ना बढेगी दोबारा
11) माय नेम इज केश 12) चेक दे भाई
13) अकाउंट अपना और नोट पराये
और अतिंम १4) एक था मैनेजर
Latest Jokes in Hindi

पत्नियाँ दो तरीके की होती है
पहली वो जो पति की बात सुनती है
उसके विचारों को समझती है उनसे प्यार से पेश आती है
कभी भी कोई फरमाइश नहीं करती
और तो और पति कितना भी गुस्सा करे वो मुस्कुराती रहती है
और दूसरी वो जो सबके पास है

आंटी : बेटा पहली बार घर आये हो कुछ तो लेना ही पडेगा
लड़का : ठीक है आंटी अपनी बेटी दे दो
आंटी : साले दौबारा घर में कदम रखा तो टागें तोड दूंगी

डरपोक है वो लोग जो Online नहीं रहते
जिगर चाहिए टाइम बरबाद करने के लिए
Funny Jokes Hindi Mai

रजाई में गैस छोड़कर पैरों से रजाई उठाकर
बदबू को बाहर निकालने की कला
लगभग हर एक में पाई जाती है

अक्सर लौट आता हूं खाली हाथ बाजार से
कभी नंबर देने के लिए कागज नहीं होता
तो कभी उसकी मम्मी साथ होती है
New Jokes in Hindi

पहले लड़कियाँ अपने नाम में Devi लगाती थीं
तो उन्हें पति भी देवता मिलते थे
अब लड़कियाँ Angel लगाती है
तो उन्हें पति राक्षस ही मिलेंगे

मास्टर जी ने स्टूडेंट का लंच पूरा खा लिया
और डकारते हुए बोले : बेटा घर जाकर मेरा नाम तो नहीं लोगे
कि मैंने तुम्हारा लंच खा लिया
बच्चा मासूमियत के साथ : नहीं मास्टर जी
मैं घर जाकर बोल दूंगा कि मेरा खाना कुत्ता खा गया

मेरी जिंदगी झंड है
ज्यादा मत हँसो तुम्हारी भी झंड है
Broken Heart Shayari in Hindi | Sad Heart Touching Quotes About Love