New Funny Jokes in Hindi

new funny jokes in hindi
सभी शादी शुदा मर्दों के लिए एक जबरदस्त सुझाव
जब आपका अपनी पत्नी से झगडा हो जाए
और वो लाख मनाने के बाद भी आपसे बात नहीं कर रही हो
तो रसोईघर में रखे सभी जार और बोतलों के ढक्कन
खूब ताकत लगाकर टाईट कर दें फिर देखिये कमाल

टीचर: बिजली कहां से आती है?
टीटू : सर मामाजी के यहां से
टीचर: वो कैसे
टीटू : जब भी बिजली जाती है पापा कहते हैं
सालों ने फिर बिजली काट दी

भले ही खुद के घर में लोकी, करेला, टिंडे बनते हो
पर शादी में जाकर खाने की बुराई कई लोग ऐसे करते हैं
जैसे खुद का खाना sanjeev kapoor से बनवाते हो

शादीशुदा लोगों का पेट बढ़ने का कारण
पहले बाहर दोस्तों के साथ पार्टी करो
और फिर घर आकर बीवी के डर से दोबारा खाना खाओ

राजू: सर मुझे कुछ याद नहीं रहता है
टीचर: अच्छा बताओ कि क्लास में तुम्हारी पिटाई कब हुई थी? राजू: सोमवार को
टीचर: यह कैसे याद रह गया?
राजू: सर प्रैक्टिकल में नहीं थ्योरी में प्रॉब्लम है
Funny Chutkule in Hindi

मैं जब भी अपने दोस्तों को ऑनलाइन देखता हूँ
तो दिल को बहुत सुकून मिलता है
कि मैं अकेला ही फुर्सत में नहीं बैठा हूँ
काम धंधा तो इनके पास भी नहीं है

टीचर– बच्चों बताओ घर-घर शौचालय बनाने के क्या फायदे हैं?
टिल्लू– वातावरण शुद्ध रहता है
टीचर– शाबाश और दूसरा
टिल्लू– आगे नहीं सरकना पड़ता

टीचर : न्यूटन का नियम बताओ
लड़का : सर पूरी लाइन तो याद नहीं लास्ट का याद हैं
टीचर : चलो लास्ट का ही सुनाओ
लड़का : और इसे ही न्यूटन का नियम कहते हैं

पत्नी – मै मायके तभी जाउंगी जब आप मुझे छोड़ने आओगे
पति – मंजूर है पर वादा करो
कि घर भी तुम तभी आओगी जब मैं तुम्हे लेने आऊंगा

लड़की : तुम्हारा शिक्षण क्या है? हिंदी में बताओ
लड़का : नेत्र चाय नेत्र
लड़की : अब ये क्या है?
लड़का : आई टी आई
लड़की कोमा में
New Funny Jokes in Hindi

पत्नी : प्लीज मेरी तरफ मुह करके सो जाओ
मुझे डर लग रहा हे
पति : अच्छा बस अपनी ही चिंन्ता है
मैं भले ही डर डर के मर जाऊं

बैंक मैनेजर : कैश खत्म हो गया है कल आना
संता : लेकिन मुझे मेरे पैसे अभी चाहिये
मैनेजर : देखिये आप गुस्सा मत करिये शांति से बात कीजिये
संता : ठीक है बुलाओ शांति को आज उसी से बात करूँगा

पोलिओ टीम घर आयी
संता (बीबी से): बंदूक और कारतुस कहाँ हैं?
टीम भागी पीछे से संता ने आवाज दी
रुको ओये रुको ये हमारे बच्चो के नाम हैं

संता (पेट्रॉल पंप पर) : अरे भाई जरा एक रुपए का
पेट्रॉल डाल दो
सेल्समैन : भाई इतना पेट्रॉल डलवाकर जाना कहां हैं?
संता : अरे यार कहीं नहीं जाना हम तो ऐसे ही पैसे उड़ाते रहते हैं

चुनु – जो मेरी इच्छा पूरी करेगा उसको 1 लाख रूपये दूंगा
मुनु – बोल क्या इच्छा है तेरी?
चुनु – मुझे 2 लाख रुपये चाहिए
Funny Chutkule in Hindi

चुनु डॉक्टर से जब मैं सोता हूँ
तो सपने में बंदर फुटबॉल खेलते हैं
डॉक्टर : कोई दिक्कत नहीं ये गोली रात को सोने से पहले खा लेना
चुनु : कल से खाऊंगा आज तो फाइनल हैं

चुनु माइक्रोसॉफ्ट कंपनी में interview देने गया
इंटरव्यूकर्ता : Java के चार version बताइये
चुनु : मर जावा, मिट जावा, लुट जावा, और सद्दके जावा
इंटरव्यूकर्ता : शबाश अब तुम सीधा घर जावा

प्रश्न : पत्नी क्या है?
उत्तर : पत्नी उस शक्ति का नाम है
जिसके घूरने भर से देखने पर टिंडे की सब्ज़ी में
पनीर का स्वाद आने लगता है

चुनु (नौकर से) – ज़रा देख तो बाहर सूरज निकला या नहीं
नौकर – बाहर तो अँधेरा है
चुनु – अरे तो टॉर्च जलाकर देख ले कामचोर

चुनु का सर फट गया
डॉक्टर :- ये कैसे हुआ?
चुनु :- मैं ईंट से पत्थर तोड़ रहा था एक आदमी ने मुझसे कहा
कभी खोपड़ी का इस्तेमाल भी कर लिया कर
Majedar Chutkule in Hindi

पत्नी :- अजी सुनते हो
हमारी शादी करवाने वाले पंडित जी का देहांत हो गया
पति :- एक ना एक दिन तो उसे
उसके कर्मों का फल मिलना ही था

एक सत्संग के दौरान संत प्रवचन करते हुए
जो इस जन्म में नर है वो अगले जन्म में भी नर ही होगा
और जो इस जन्म में नारी है वो अगले जन्म में भी नारी होगी
इतने में एक बुढ़िया उठकर जाने लगी
संत : कहाँ जा रही हो ऐसे उठ कर?
बुढ़िया : जब अगले जन्म में भी रोटियाँ ही बनानी है
तो सत्संग सुन कर क्या फायदा

English : He is so talented
hindi : बहुत हरामी चीज़ है ये

हमारे यहां लोग gifts मिलने पर
thanks नहीं कहते
बल्कि कहते है ही ही ही ही इसकी क्या ज़रूरत थी

बहू अपने ससुर से : बाबू जी इलाइची खत्म हो गयी है
आप आते हुए लेते आना
ससुर : बेटा इलाइची तुम्हारी सास का नाम है
और हमारे घर में बड़ों का नाम नहीं लिया जाता
बहू : जी ठीक है मैं आगे से ध्यान रखूँगी
अगली बार बहू : पिता जी माँ जी खत्म हो गई है
बज़ार से लेते आना
Comedy Jokes in Hindi

डॉक्टर – आपको क्या बिमारी है?
मरीज़ – पहले आप वादा करो की हंसोगे नहीं
डॉक्टर – OK Promise
मरीज़ ने अपनी टांगे दिखाईं जो गन्ने जितनी पतली थीं
डॉक्टर को यह देख के हंसी आ गयी
मरीज़ – आपने ना हंसने का वादा किया था
डॉक्टर – अच्छा Sorry अब तकलीफ बताओ
मरीज़ – डॉक्टर साहब यह सूज गयी है
डॉक्टर – हाहाहाहा भाग साले तू आया ही हंसाने के लिए है

खुबसूरत सेक्रेटरी गुस्से में गालियां देते हुए
बॉस के केबिन से बाहर निकली
साथियों ने पुछा : अरे क्या हो गया?
सेक्रेटरी : कमीना पुछ रहा था कि शाम को फ्री हो
साथी : फिर?
सेक्रेटरी : जब कहा कि हां हूँ फ्री
तो Harami ने 60 पेज की टाइपिंग करने को दे दी

टीचर : मैं 2 वाक्य दूंगा आपको उसमें अंतर बताना है
1. उसने बर्तन धोये
2. उसे बर्तन धोने पड़े
संजू : पहले वाक्य में कर्ता अविवाहित है
और दुसरे वाक्य में कर्ता विवाहित है
टीचर अभी तक बेहोश है

इंजीनियरिंग के स्टूडेन्ट – Sir हमने कॉलेज में
एक ऐसी चीज बनाई है जिसकी सहायता से
आप दीवार के आर-पार देख सकते हैं
सर (खुश होते हुए) – वाह क्या बात है क्या चीज है वह?
स्टुडेन्ट – छेद
सर – दे थप्पड़ दे थप्पड़

टीचर – बेटा कबूतर (Kabutar) पर एक वाक्य बनाओ
स्टूडेंट – शाम को पी हुई दारु
साली Kab Utar जाती है पता ही नहीं चलता
टीचर अभी तक बेहोश है
Jokes in Hindi Images

पूरी जवानी निकली जा रही है इसी इंतजार में
मिलेंगे अगर स्कूल के टीचर तो पूछुँगा जरूर
ये साईन थीटा, कोस थीटा और टेन थीटा का उपयोग
कब करना है

सास (गुस्से में): मैंने कितनी बार कहा है बहू
कि बिन्दी लगा के बाहर जाया करो
बहू: पर जींस-टॉप में बिन्दी कौन लगाता है मां जी?
सास भी बड़ी तेज थी तुरंत नहले पे दहला मारकर बोली –
मैंने कब कहा कि जींस पे लगा माथे पे लगा ले बेटी

सास अपनी बहू से परेशान थी
क्यूंकि वो कोई काम नहीं करती थी
एक दिन सास ने अपने बेटे के साथ मिलकर सलाह की
कल सुबह मैं घर में झाड़ू लगाउंगी और तुम मुझे टोकना
कि लाओ मां मैं कर देता हूँ
इस तरह बहू को कुछ तो शर्म आएगी
सुबह जैसे ही मां झाड़ू लगाने लगी
बेटा: लाओ मां मैं कर देता हूँ
बहू: अरे इसमें झगड़ने की क्या बात है
एक दिन मां लगाएंगी और एक दिन तुम लगा लेना

संजू अपनी गर्लफ्रेंड के पिता से मिलने गया
लड़की का पिता : मैं नहीं चाहता
कि मेरी बेटी अपनी पूरी जिंदगी एक मूर्ख इंसान के साथ गुजारे
संजू : बस अंकल इसीलिए तो मैं उसे यहां से ले जाने आया हूँ

शादी के 5 साल बाद
वैलेनटाइन डे के दिन पति बीवी के लिए सफेद गुलाब लाया
बीवी : ये क्या सफेद गुलाब?
वैलेनटाइन डे के दिन तो रेड रोज देते हैं ना?
पति : अब जिंदगी में प्यार से ज्यादा
शांति की जरूरत है
Chutkule Hindi Mein

Husband :- इतनी अच्छी चटनी कैसे बना लेती हो?
wife :- बनाते वक्त आपका ध्यान कर लेती हूँ
कूटने में आसानी होती है

पति वह प्राणी है जो भूत प्रेत से बेशक न डरे
मगर पत्नी की 4 missed call
खौफ पैदा करने के लिए काफी है

पत्नी – पिछली बार आपने मेरे जन्मदिन पर
लोहे का पलंग बनबाया था
इस बार क्या इरादा है?
पति – उसमे करंट छोड़ने का

मोटू कमर दर्द से कराह रहा था
पतलू – कैसे हो भया?
मोटू – भैया मैं रोज 100 रूपए की दवाई लाता हूँ
पर कोई फायदा नहीं हो रहा
पतलू – मोटू भाई मेरी सलाह मानो
तो मैं तुम्हारा फायदा करा सकता हूँ
मोटू – वो कैसे भया?
पतलू – कल से 100 रुपये की बजाय 80 की दवाई लाना
हो गया ना 20 का फायदा

Welding और Wedding में क्या फर्क है?
Welding में पहले चिंगारी निकलती है
और फिर हमेशा के लिये गठबंधन हो जाता है
लेकिन Wedding में पहले गठबंधन होता है
और जिंदगीभर चिंगारिया निकलती रहती है