New Jokes in Hindi With Images

CBI उनको भी घसीटेगी एक दिन
जो 45 रुपये की सब्जी मम्मी को 70 रुपए की बताकर
25 रुपए का घोटाला कर रहे हैं
New Jokes in Hindi With Images

पति-पत्नी में किसी बात को लेकर 2 घंटे तक बहस हुई
काफी देर तू-तू, मैं-मैं के बाद
पत्नी ने एक बात कहकर मामला खत्म कर दिया
पत्नी ने कहा : तुम जीतना चाहते हो या सुखी रहना चाहते हो?

लड़की : आई.लव.यू
लड़का : लड़की के सर पर दुपट्टा देकर
हाथ पकड़ता है और कहता है
बहन रोज सुबह शाम मंदिर जाकर भक्ति करो
प्यार में कुछ नहीं रखा है
लड़के के जाने के बाद लड़की अपने हाथ में
पकड़ी पर्ची खोलती है तो लिखा होता है
अक्ल की अंधी मरवायेगी क्या
पीछे मेरी बीवी थी फ़ोन पर बात करते है
आई.लव.यू टू

लड़कियों को चुन्नी सर पर रखते देख
पेपर वाले छाप देते है धूप ने रिकॉर्ड तोड़ा
और हम लडके धुप मे चक्कर खाकर भी गिरे
तो छापेंगे नौजवान नशे की गिरफ़्त मे

तमाम शोना से निवेदन है
कि अपने बाबू को अपनी गली में मिलने ना बुलाओ
वरना आपका बाबू बाबूलाल बन जाएगा
New Jokes in Hindi

वो परिवार जिनकी शादियां लाॅकडाउन के चलते रद्द हुई है
वो उस पंडित को लट्ठ लेकर ढुंढ रहे है
जिसने शुभ मुहूर्त बताया था
Best Heart Touching Quotes in Gujarati

एक बाबा किसी महफ़िल में गए
वहां सब उनका मजाक उड़ाने लगे
बाबा ने कहा देखो हम फ़क़ीर लोग है
हमारा मज़ाक न उड़ाए लोग खूब हंसे
अचानक उन सबको दिखना बंद हो गया वे अंधे हो गए
वो सब बाबा के कदमों में गिर गए बाबा जी हमें माफ़ कर दो
बाबा जी ने जूता उतारा
और सबको एक एक मारा और बोले सालों लाइट चली गई
कोई जनरेटर ऑन करो
मुझे भी दिखाई नहीं दे रहा है

लड़की : मुझे शरमीले लड़के पंसद है
मेने 3, 4 घण्टे तक रिप्लाई नहीं किया
लड़की : क्या हुआ?
तुम रिप्लाई क्यो नहीं कर रहे हो?
में : वो मुझे आपके मैसेज पड़ने में बहुत शर्म आ रही है

एक आदमी ने अपनी बीवी को
सुनामी की लहरो में खो दिया
एक दिन समुद्र किनारे खड़ा था
लहर उसके पैरो को छू रही थी
अचानक वह बोल पड़ा :-
देखो समुद्र भाई कितने भी पैर पकड़ो
मैं अपनी बीवी को वापिस लेने वाला नहीं हूँ
तुम्हारी गलती थी अब तुम ही निपटो

पति : मेरे सीने में बहुत तेज दर्द हो रहा है
जल्दी से एम्बुलेंस को कॉल लगाओ
पत्नी : हाँ लगाती हूँ अपने मोबाइल का पासवर्ड बताओ
पति : रहने दो अब थोड़ा ठीक लग रहा है
Majedar Chutkule Jokes in Hindi

भिखारी – बेटा कुछ दे दे
चुनु – दे दूंगा तो मुझे क्या मिलेगा
भिखारी – बेटा तुझे स्वर्ग मिलेगा
चुनु – तो चलो मैं तुम्हें दिल्ली देता हूँ
भिखारी – अबे दिल्ली क्या तेरी है जो मुझे दे रहा है
चुनु – तो स्वर्ग तेरे बाप का है क्या जो प्लॉट काट रहा है

लड़की – जानू अपनी ये डायमंड रिंग मुझे दे दो
लड़का – क्यों डार्लिंग?
लड़की – मैं रोज़ इसे देखकर तुम्हें याद किया करूंगी
लड़का – याद तो तुम वैसे भी मुझे किया करोगी
लड़की – वो कैसे?
लड़का – ये सोचकर कि डायमंड रिंग मांगी थी
पर कमीने ने दी नहीं
Best Shayari image

एक चोर पप्पू का मोबाइल लेकर भाग गया
पप्पू हंसने लगा
दोस्त – वो तुम्हारा मोबाइल लेकर भागा
और तुम हंस रहे हो
पप्पू – भागने दो चार्जर तो मेरे पास है

एक आदमी ने पूछा आपने शादी क्यूं की? :
पति : बस ऐसे ही शौक के लिए
फिर पूछा पत्नी से और आपने क्यूं की? :
पत्नी : इनका शौक उतारने के लिए

भगवान ने दुनिया में हर आदमी को
आज़ाद और समझदार बनाकर भेजा है
अब वह शादी कर ले तो भगवान की क्या ग़लती है
Chutkule in Hindi

पिताजी : रिजल्ट कैसा रहा तुम्हरा?
बेटा : मास्टर साहब कह रहे थे
एक साल और लग जायेगा तुम्हे इस क्लास मे
पिताजी : बेटा चाहे दो – तीन साल लग जाये
लेकिन फेल ना होना

टीचर : कल होमवर्क नहीं किया तो मुर्गा बनाऊंगा
छात्र : सर मुर्गा तो मै नहीं खाता
मटर पनीर बना लेना

कटरीना कैफ ने दो प्लेट्स क्या मांज दी
वीडियो वायरल हो गई
मगर मै घर में 50 बर्तन रोज मांजता हूँ
मगर मीडिया यह नहीं दिखाएगी
Tell Me Some Jokes in Hindi

आजकल के लोगो की दिनचर्या
मित्र : 1 घंटा
TV : 1 घंटा
नींद : 7 घंटा
Facebook : 3 घंटा
WhatsApp : 12 घंटा
कमाई : घंटा

पता नहीं क्यूँ लोग अपनी ग़लती नहीं मानते
मे तो झट से मानलू अगर कभी की हो तो
Very Funny Jokes in Hindi

मां – बेटा कल अलमारी में दो लड्डू रखे थे
अब वहां एक ही रखा हुआ है
बेटा – मां अधेंरे के कारण मुझे दुसरा लड्डू नहीं दिखाई दिया

इंतजार की घड़ियां कितनी मुश्किल होती हैं
उससे पुछो जिसका दोस्त टीचर के द्वारा कूटा जा रहा हो
और अगला नंबर उसका हो

पता नहीं शादी के बाद
लोग बीबी से इतना क्यू डरने लगते है?
मैंने तो आज साफ़ साफ़ कह दिया सर्दी बहुत है
बर्तन सुबह मांजूंगा

मास्टरजी : महान वही है
जो हर वक्त दूसरों की मदद करे
पप्पू : पर सर परीक्षा के वक्त
ना आप खुद महान बनते है और ना हमें बनने देते है
Very Very Funny Shayari in Hindi

कस्टमर केअर : गुड मॉर्निंग सर
एयरटेल में आपका स्वागत है
बोलिये में आपकी क्या सेवा कर सकती हूँ
पप्पू : मेरे पड़ोस की निशा का नंबर दे दो
Majedar Chutkule Images

बीवी : आप सुलेमान की बीवी के जनाज़े पर नहीं गए?
शोहर : किस मुँह से जाऊँ
तीसरी बार बीवी के जनाज़े में बुला रहा है
और मैं उसे एक बार भी नहीं बुला सका

सच्चा दोस्त वही है
जो आपकी गर्लफ्रेंड को दीदी बोले
वरना भाभी बोलने वाले गेम खेल जाते है

खुद को ईमानदार साबित करने का सबसे बेहतर उपाय हैं
दुसरो को बेईमान साबित कर दो
झंझट खत्म

एक शरारती बच्चा
बच्चा : पापा आपकी लव मैरिज है ना
पापा : हां पर तुम्हें कैसे पता
बच्चा : क्योंकि आपकी शादी की डेट और मेरी बर्थ-डे डेट में
सिर्फ 5 महीने का फर्क है
दे रेपटा दे रेपटा दे रेपटा दे चप्पल

एक छोटे से बच्चे की दिल छूने वाली प्रार्थना
प्रिय भगवान कृपया उन सभी गरीब महिलाओं के लिए
कपडे भेजना जो मेरे पापा के मोबाइल में है
Very Very Funny Jokes in Hindi
मजेदार जोक्स इन हिंदी

पति : मुजे अपनी बीवी से तलाक चाहिये
वो बर्तन फेंक के मारती है
जज : अभी से मार रही है या पहले से
पति :- पहले से
जज : तो इतने साल बाद तलाक क्यों?
पति : क्योंकि अब उसका निशाना पक्का हो गया है

पत्नी ने प्लाजो की जिद की
पति ने पिताजी का
36 इंच मोहरी का पायजामा रंगवा कर दे दिया
पत्नी खुशी जाहिर करते हुए नहीं थक रही
पिताजी पाजामा ढूंढते नहीं थक रहे
और पति एक कोने में बैठकर हँसते नहीं थक रहा

पापा : क्या हुआ बेटे?
मैं : पापा बुखार है
पापा : अबे तुझे तो बीमारी भी गरीबों वाली होती है
शर्मा जी के लड़के को देख कैंसर है कैंसर

किसी ने मेरी नींद लूटी
तो किसी ने मेरा चैन लूट लिया
नींद मिले तो आप रख लेना
पर चैन मिले तो प्लीज मुझे दे देना 6 तोले की है

आज 10 साल बाद
हिंदी की किताब खोली
कौआ साला अभी भी प्यासा बैठा है
मजेदार चुटकुले इन हिंदी

छोरा – तू Telegram पर है क्या?
छोरी – नहीं मैं तो मेरे घर में हूँ
छोरा – मेरा मतलब है Telegram यूज करती है क्या?
छोरी – नहीं मैं तो गोरी होने के लिए Cream यूज करती हूँ
छोरा – अरे पगली Telegram चलाती है क्या?
छोरी – नहीं पगले मेरे पास साईकिल है वहीं चलाती हूँ
छोरा – मेरी माँ Telegram चलाना आता है क्या?
छोरी – तू चला लेना मैं पीछे बैठ जाऊँगी
Best Joke in Hindi Images

Science कहता है मादा मच्छर ही खून चूस सकते है
नर मच्छर केवल आवाज कर सकते है
धन्य हो प्रभू आपका सिस्टम हर जगह सेम टू सेम है

पप्पू साइकिल से जा रहा था
अचानक एक लड़की से भिड़ गया
लड़की – घंटी नहीं मार सकता था बे
पप्पू – अरे मैंने पूरी साइकिल मार दी
अब क्या घंटी अलग से मारूं

2 महिलाएं एक पेड़ के नीचे खड़े होकर
काफी देर से बातें कर रही थी
अचानक पेड़ से एक आम गिरा
पहली औरत बोली – अरे ये आम कैसे गिरा?
दूसरी औरत कुछ बोलने ही वाली थी कि
आम बोला – भगवान के लिए अब चुप भी हो जाओ
मैं पक गया हूँ तुम्हारी बातें सुन सुनकर

ज्यादा मोबाइल यूज करने से इंसान बिगड़ जाता है
इसलिए मैं एक ही मोबाइल यूज करता हूँ