New Jokes in Hindi | नई जोक्स इन हिंदी | Best Joke in Hindi
Best Joke in Hindi
New Jokes In Hindi

बेटा बीयर पीकर घर लौटा था
पापा की डांट से बचने के लिए
लैपटॉप खोलकर पढ़ने लगा
पापा : बेटा तु फिर से पीकर आया है??
बेटा : नहीं पापा नही मै नही पिया हु
पापा : तो फिर सूटकेस खोलकर क्या पढ़ रहा है?

Teacher – कल स्कूल क्यूँ नहीं आया?
Boy – मेरी तबियत ठीक नहीं थी
Teacher – अच्छा तो कल
डॉक्टर की दवाई वाली पर्ची लेकर आना
Boy – मैं तो झाड़ फूंक करने वाले बाबा के पास गया था
उसने जो भभूत दी है वो लेकर आऊं?

धवल ने कमल को फोन किया
धवल : और भाई कैसी चल रही है जिंदगी?
कमल : एकदम मस्त घरवाली मारने दौड़ती है
तो बाहर भाग जाता हूँ
फिर पुलिस मारने दौड़ती है
तो घर में आ जाता हूँ

दिल्ली की लड़की : उई माँ मर गयी इतना बड़ा कॉकरोच
गाँव की छोरी : माँ लट्ठ दिए यूँ झोटा फेर खेत में बड़ग्या

पत्नी – हमारे गांव में पहला रेडियो
मेरे पापा लाए थे
पति – अपनी मां के बारे में
ऐसा नहीं बोलते पगली
फिर पतिदेव की हुई जोरदार कुटाई
New Jokes in Hindi

कौन कहता हैं
कि बस जुर्म करते वक़्त हाथ कांपते हैं
कभी eyeliner लगाकर देखा हैं

एक प्लेन तूफान में फंस गया
पायलट (यात्रियों से) बोला– किसी को बचने की दुआ आती है क्या?
एक बाबा खुश होकर बोले- हां मुझे आती है
पायलट – ठीक है बाबा आप दुआ कीजिए
एक पैराशूट कम है
बाबा बेहोश

कल मुझको एक ट्राफिक हवलदार सडक पर
चिल्लाते हुए बोला रुको हेलमेट नहीं है
मैंने कहा दूर होजा ब्रेक भी नहीं है

पापा – बेटा अब तुम बड़ी हो गई हो
अब तुम्हारी शादी कर देते हैं
बेटी – जी पापा
पापा – तुम्हें कैसा लड़का चाहिए?
बेटी शरमाते हुए बोली – पिंक कलर का

आप कितने ही पढ़े लिखे क्यों ना हों
अगर एक बार आपकी बीवी ने कह दिया
कि आप नहीं समझेंगे तो मतलब आप नहीं समझेंगे
Latest Jokes in Hindi

एक बच्चे ने अपनी मां से कहा–
मां मैं इतना बड़ा कब हो जाऊंगा
कि आपसे बिना पूछे कहीं भी जा सकूं?
मां ने भी दिल छू लेने वाला जवाब दिया–
बेटा इतना बड़ा तो
तेरा बाप भी नहीं हुआ आजतक

डॉक्टर (महिला मरीज से) : आपका हीमोग्लोबिन कम है,
आप में आयरन की कमी है, आप में कैल्शियम की कमी है,
और विटामिन डी की भी कमी है
महिला मरीज : बस डॉक्टर रहने दो
मुझमें इतनी कमी तो मेरी सास ने भी ना निकाली

मरने से पहले पत्नी अपने पति से बोली–
मैं जा रही हूं अब हम स्वर्ग में मिलेंगे
बस उसी दिन से पति दारू पीने लगा
कुल मिलाकर दुनिया के सारे बुरे काम करने लगा
कुछ भी हो जाए
स्वर्ग नहीं जाना है मतलब नहीं जाना है

एक नारी का भावुक संदेश
मैं एक बेटी हूँ, मैं एक बहन हूँ,
मैं एक बीवी हूँ, मैं एक माँ भी हूँ
पर खबरदार जो किसी ने आंटी बोला तो

पति और पत्नी एक कुएं के पास गए
जहां सिक्का डालने से मन की मुराद पूरी हो जाती थी
पहले पति ने सिक्का डाला
फिर पत्नी जैसे ही सिक्का डालने गई
तो पैर फिसल गया और वो कुएं में गिर गई
पति की आंखों में आंसू आ गए
ऊपर देखते हुए बोला–
हे भगवान इतनी जल्दी सुन ली
Best Joke in Hindi

राहुल :- यार मैं जो भी काम शुरू करता हूँ
मेरी बीवी बीच में आ जाती है
पप्पू :- तू ट्रक चलाकर देख शायद किस्मत साथ दे दे

लड़का लड़की bus stand पर खड़े थे
लड़का :- तुम्हारी ड्रेस बहुत सुंदर है
लड़की :- Thanks
लड़का :- तुम्हारी लिपस्टिक का कलर भी बढिया है
लडक़ी :- Thanks
लड़का :- तुम्हारी आँखें भी खुबसूरत है
लड़की :- Thanks भाई
लड़का :- पर लग फिर भी चुड़ैल ही रही हो

मैं हॉस्पिटल में बुरी तरह ज़ख़्मी पंडितजी से मिलने गया
मैने पूछा : क्या हुआ था? कैसे लगी?
पंडितजी : यार करवाचौथ की शाम को
छत पर तेरी भाभी से अपनी आदत के अनुसार
हड़बड़ी में बोल दिया जल्दी पूजा करो
दो तीन जगह और जाना है
बस फेक दिया छत से

सिर्फ फोन को ही पता है
कि उसके मालिक का कैरेक्टर कैसा है

हर रोज अपनी राशि पढ़ता हूँ
कभी तो यह आ ही जाए
इस हफ्ते आपकी सेटिंग होने के आसार हैं
New Jokes In Hindi

एक आदमी अपनी बिमार दादी को
मोहल्ले के डाक्टर के पास लेकर गया
डॉक्टर :- दादी मुँह खोलो
दादी :- तुम्हारी बीवी रोज शाम को
कंपाउंडर के साथ घूमती है
बस इससे ज्यादा मेरा मुँह न खुलवा

उस दिन तो उड़ते पंछी भी चौंक कर हवा में रुक गए
जब पत्नी बोली : सुनो ये जो तुम कार में A.C. चलाते हो
इसका बिल घर आता है या दुकान पर

न मैं चुनाव लड़ रहीं हूँ न मेरा पती
हम दोनों आपस में लड़कर ही खुश हैं
एक भारतीय नारी

सदमा लगने से पति ICU में भर्ती है
कारण : पत्नी ने कहा के दो मिनट में तैयार हो के आई
और ठीक दो मिनट बाद तैयार हो के आ गयी

पहला दोस्त दूसरे से : आज के बाद में कभी भी
अपने घरवालों के साथ फिल्म नहीं देखूँगा
दूसरा दोस्त : क्यो??
पहला दोस्त : यार क्योकि जब भी फिल्म में कोई रोमांटिक scene आता है मेरे घरवाले मेरी तरफ
ऐसे देखते हैं जैसे फिल्म का director मैं ही हूँ
New Jokes In Hindi

अच्छा लगा ये सुनकर
कि आजकल के लड़के
प्यार में दिल टूटने पर सुसाइड नहीं करते हैं
बल्कि भाड़ में जा चुड़ैल बोलकर आगे बढ़ जाते हैं

प्रेमी – क्या तुम जानती हो कि संगीत में
इतनी शक्ति होती है कि पानी गरम हो सकता है
प्रेमिका – हां जरूर क्यों नहीं
जब तुम्हारा गाना सुनकर मेरा खून खौल सकता है
तो पानी क्यों नहीं

कल एक किताब में पढ़ा था
कि खुश रहना है तो बीवी से बात करो
इसलिए आज दो लोगों की बीवियों से बात की
बहुत मज़ा आया मन खुश हो गया

होरर फिल्म में जब लड़की को
अजीब अजीब आवाजें सुनाई देती है
तो वो ऐसे बोलती है कौन है वहां?
जैसे कि भूत उनको बोलेगा
अरे मैं हूँ मैगी बना रहा हूँ खाएगी क्या

माँ – बेटा क्या कर रहे हो
पप्पू – पढ़ रहा हूँ माँ
माँ – शाबास बेटा क्या पढ़ रहे हो?
पप्पू – आपकी होने वाली बहु के SMS
New Jokes In Hindi

साइकिल वाले ने
एक आदमी को टक्कर मार दी और बोला-
भाई साहब आप बहुत किस्मत वाले हो
आदमी (गुस्से में) – एक तो तूने मुझे टक्कर मारी
और ऊपर से मुझे किस्मत वाला कह रहे हो
साइकिल वाला – देखिए भाई साहब
आज मेरी छुट्टी है
तो साइकिल चला रहा हूँ नहीं तो मैं ट्रक चलाता हूँ

कोई चीज बुरी नहीं होती बस समय समय की बात है
अगर बगल की स्कूटी पर खूबसूरत लड़की हो तो
ट्रैफिक जाम भी अच्छा लगता है

इस मिलावट के जमाने में भी
सिर्फ बिजली विभाग ही है जो शुद्ध माल बेचता है
विश्वास न हो तो कभी हाथ लगाकर देख लो

सोचा था हर मोड़ पे याद करेंगे आपको
पर कमबख्त पूरी सड़क सीधी थी

कल क्या होगा किसी को नहीं पता
इसलिए अपनी चैट और मैसेज
डिलीट करके सोएं
कहीं बाद में लोग ये न बोलें
ऐसे लगते तो नहीं थे
Best Joke in Hindi

इससे पहले कि वो मुझसे एक्सक्यूज़मी भैया बोलती
मैंने आंटी जी बोलकर उसका दिल तोड़ दिया

एक आदमी की तपस्या से प्रसन्न होकर
भगवान उसे अमृत देते हैं
लेकिन वो मना कर देता हैं
भगवान क्यों वत्स अमृत क्यों नहीं पी रहे?
आदमी अभी अभी गुटखा खाए हैं प्रभु कैसे थूक दें

सुना है कुछ पाने के लिए कुछ खोना पड़ता है
समझ नहीं आ रहा
आप लोगों ने ऐसा क्या खोया होगा जो मुझे पाया

पत्नी – शादी क्या है?
पति – मान भी जाओ से लेकर
भाड़ में जाओ तक का सफर ही शादी है
बाकी सब तो मोह माया है

अगर इसी प्रकार बारिश होती रही
तो देश की आबादी बढ़ जाएगी
आखिर आदमी घर मे बैठ के कब तक पकौड़े खाता रहेगा
New Jokes In Hindi

पति – पता है विदेशों में तलाक लेना बहुत आसान हैं
पत्नी – जानती हूँ तभी तो वहां की लड़कियां
शादी के समय रोती नहीं हैं

ट्रैफिक नियम की सफलता के बाद सरकार का नया नजराना
अब मैरेज का सर्टिफिकेट लेना पड़ेगा
और साथ में रखना भी पड़ेगा
अगर नहीं रखा तो पीछे बैठी महिला आपकी घरवाली नहीं हैं
ये समझकर जप्त कर ली जायेंगी
कई लोगों में खुशी की लहर

शेर और शेरनी पेड़ के नीचे बैठे थे
इतने में अचानक एक खरगोश उनके सामने से
तेजी से भागता हुआ निकल गया
शेरनी – ये क्या था?
शेर – ये फास्ट फूड था

पिंकू कार धो रहा था
तभी पास से आंटी गुजरी और पूछा : कार धो रहे हो?
पिंकू : नहीं पानी दे रहा हूँ
शायद बड़ी होकर बस बन जाए
आंटी बेहोश

मास्टर जी – भैंस पूछ क्यों हिलाती है?
छात्र – क्योंकि पूंछ में इतनी ताकत नहीं होती
कि भैंस को हिला सके
मास्टर जी बेहोश
New Jokes In Hindi

दूर से देखा तो संतरा था
पास गया तो भी संतरा था
छिल के देखा तो भी संतरा था
खाके देखा तो भी संतरा था
वाह क्या संतरा था

शायर ने अर्ज किया
महफिल में हमारे जूते खो गए
तो हम घर कैसे जाएंगे?
महफिल में हमारे जूते खो गए
तो हम घर कैसे जाएंगे?
इतने में भीड़ में से किसी ने कहा –
आप शायरी तो शुरू कीजिए
इतने मिलेंगे कि आप गिन नहीं पाएंगे

दादाजी को प्यास लगती है
और वो अपने पोतो से पानी मांगते है
पहला पोता : नहीं दादाजी अभी मैं गेम खेल रहा हूँ
आप किसी और को कह दो
दूसरा पोता : अरे छोड़ो दादाजी ये तो बदतमीज है
आप खुद ही जाके ले लो

टीचर – अगर कोई लड़का गर्ल्स होस्टेल
की तरफ गया तो 100 रु. फाइन लगेगा
दूसरी बार गया तो 200 रु.
और तीसरी बार सीधा 500 रु. का फाइन लगेगा
छात्र – सर जी अगर हमें महीने भर का
पास बनवाना हो तो कितने का बन जाएगा

पप्पू (गप्पू से): मेरे पापा बहुत डरपोक है
गप्पू : कैसे?
पप्पू : जब भी रोड क्रॉस करते है तो मेरी उंगली पकड़ लेते है
और कहते है की छोड़ना मत
New Jokes In Hindi

पप्पू इलेक्शन में खड़ा हुआ उसे सिर्फ 3 वोट मिले
उसने पुलिस से जेड प्लस सिक्यॉरिटी मांगी
पुलिस: क्यों चाहिए सिक्यॉरिटी?
पप्पू: इस शहर में इतने लोग मेरे खिलाफ हैं
तो मुझे सुरक्षा मिलनी चाहिए

सुनो लड़कियों दिल नहीं दे सकती तो नंबर ही दे दो
अपना न सही तो अपनी सहेली का ही दे दो

फेसबुक और वाट्सऐप का भूत
लोगों पर इस कदर सवार है कि
एक लड़की मरने के बाद जब ऊपर गयी तो
यमराज– बेटी बता कहाँ जाएगी
नरक में या स्वर्ग में
लड़की– धरती से बस मेरा
मोबाइल और चार्जर मंगा दो
मैं तो कहीं भी रह लूंगी
यमराज बेहोश

शादी अपने से बड़ी लड़की से ही करनी चाहिए
ताकि वो डांटे तो दिल को तसल्ली मिले
चलो बड़ी है कोई बात नहीं

पति– तुम मेरी फिल्म में काम करोगी
पत्नी– हां करूंगी क्या करना होगा?
पति– कुछ नहीं बस नदी में जाकर खड़ी हो जाना
पत्नी– फिल्म का नाम क्या है?
पति– गई भैंस पानी में
पत्नी– तुम मेरी नयी फिल्म में काम करोगे?
पति– हां क्या करना है?
पत्नी– बस घर जाना है फिर वापस
यहीं नदी किनारे आना है ऐसा दो तीन बार करना है
पति– ठीक है पर फिल्म का नाम क्या है?
पत्नी– धोबी का कुत्ता न घर का न घाट का
New Jokes in Hindi

जीवन में कम से कम एक सच्चा मित्र हमेशा अपने पास रखो
ताकि जिस दिन आपके यहाँ तुरई, करेला या लौकी की
सब्जी बने उस दिन उसके घर जाकर खाना खा सको

दूध वाले हड़ताल करते हैं
तो दूध सड़क पर फेंकते हैं
टमाटर वाले हड़ताल करते हैं
तो टमाटर सड़क पर फेंक देते हैं
न जाने बैंक को कब अक्ल आएगी

एक बार संता जंगल से होकर गुजर रहा था
सामने पेड़ पर लटकते सांप को देखकर रुक गया
और सांप को पकड़कर बोला : सिर्फ लटकने से कुछ नहीं होगा मम्मी को बोलो कॉम्प्लान पिलाये
संता का अंतिम संस्कार कल १० बजे है

मौसम विभाग खबर
समाचार – भारी वर्षा के कारण
ट्रेन देरी से चल रही है
संता – तो फिर वर्षा को
ट्रेन से उतार देना चाहिये न

जो भी लोग अपनी जिंदगी में परेशान है
वो कल मुझे काली पहाड़ी पर आकर मिले
वही से धक्का दे दूंगा सारा झंझट ही खत्म
New Jokes In Hindi

लड़का – आई लव यू
लड़की – सकल देखी है
लड़का – अरे नई रे
इतनी भी खराब नहीं है सकल तुम्हारी

पत्नी : भैया यह लौकी क्या भाव?
सब्जी वाला : ₹20 की किलो
पत्नी : और यह भिंडी, टमाटर
पति : जल्दी करो मुझे ऑफिस के लिए देर हो रही है
पत्नी : तुम बकवास ना करो जल्दी में तुम्हारे जैसा पति मिला
अब सब्जी खरीदने में जल्दबाजी नहीं करूंगी
पति और सब्जी वाला एकदम शांत

साईन्स क्या आपको पता है
कि पोपकोर्न को गरम तवे पर रखने पर
क्यों उछलता है?
नहीं पता
खुद बैठ कर देख लीजिये
पूरा साईन्स पता चल जायेगा

पहले मेरे ऊपर चार बँको का कर्जा था
अब बैंकों के विलय के बाद
केवल एक ही बैंक का कर्ज रह गया है
यह सब सरकार की दूर दृष्टी से संभव हो पाया
~ एक कर्जदार

अग्रेंज तो कब के देश छोड़कर भाग गये
बस nice, good looking, cool बोलने वाले कुछ सस्ते अंग्रेज बचे हैं
ये अक्सर लड़कियों के पोस्ट पर पाए जाते हैं
New Jokes In Hindi

टीचर – संजू एक स्टोरी सूनाओ विथ मोरल
संजू – मैंने उसको फोन किया वो सो रही थी
फिर उसने मुझे फोन किया मैं सो रहा था
मोरल – जैसी करनी वैसी भरनी

मम्मी ने बोला ऐसा काम करो
जिससे किसी को
तकलीफ ना हो
तो मैं जाकर सो गया

दुनिया के 7 कड़वे सच
1 आप अपनी आँखोंपे साबुन नहीं लगा सकते
2 आप अपने बाल कभी नहीं गिन सकते
3 आप सांस नहीं ले सकते जब भी आपकी जीभ बाहर हो
4 आपने अभी अभी पॉइंट 3 को करने की कोशिश की
5 आपको लगा की आप पॉइंट 3 को कर सकते हो
लेकिन आप सिर्फ एक कुत्ते की तरह लग रहे थे
6 अब आप मुस्कुरा रहे हो
क्योंकि आप कुत्ते के साथ उल्लू भी बन गये
7 अब आप सोच रहे हो कि अपना गुस्सा
किसी और को फाॅरवड करके अभी निकालू

काका – कमर में बहुत दर्द हैं
जरा गुप्ता जी के घर से आयोडेक्स ले आओ
काकी – अरे वो नहीं देंगे बहुत कंजूस हैं
काका – हां है तो खानदानी कंजूस
पता नहीं इतने पैसे लेकर कहां जाएंगे
मर जाएंगे यूं ही
ऐसा करो अलमारी से तुम अपनी ही निकाल लो
दर्द कुछ ज्यादा ही हैं

पहले लोग कितनी जल्दी सो जाते थे और जल्दी उठ भी जाते थे
अब तो रात में जब टाइप करते करते
फोन हाथ से छूटकर थोबड़े पर गिर जाता हैं
तब ही मानते हैं की हाँ अब नींद आ रही हैं
New Jokes In Hindi

गर्लफ्रेंड – जानू मेरे सिर में बहुत दर्द है
ब्वॉयफ्रेंड ने लड़की के सिर को चूमते हुए पूछा –
अब सही हुआ?
गर्लफ्रेंड – हां अब बिल्कुल सही हो गया
पास में ही खड़ा एक डॉक्टर
मन ही मन में भुनभुनाते हुए –
लानत है मेरी एमबीबीएस की डिग्री पर

पिंकू ज्ञान for girls
बन जा तू मेरी रानी तेनु महल दिला दूंगा
ऐसा बोलने वाले
शादी के बाद अपने घर का सारा काम उसी से कराते हैं
संभल जाओ कुड़ियों

एक बच्चे ने सारे सवालों के जवाब दिए
फिर भी मौखिक परीक्षा में फेल हो गया क्यों?
सवाल के जवाब कुछ इस तरह थे
सवाल – टीपू सुल्तान की मृत्यु किस युद्ध में हुई थी?
जवाब – उसके आखरी युद्ध में
सवाल – तलाक का प्रमुख कारण क्या है?
जवाब – शादी
सवाल – गंगा किस स्टेट में बहती है?
जवाब – लिक्विड स्टेट मे
सवाल – भारत में पूरे साल सबसे ज्यादा बारिश कहां गिरती है?
जवाब – जमीन पर

लड़की :- प्लीज मुझे सीट दे दो
लड़का :- क्यूँ दे दूं?
लड़की :- अरे लड़की खड़ी है सीट भी नहीं दे सकते क्या?
लड़का :- आप मुझसे शादी कर लो
लड़की :- किस खुशी में कर लूं?
लड़का :- लड़का कुंवारा घूम रहा है शादी भी नहीं कर सकती?

अगर तुम उसे नहीं पा सकते हो
जिसे प्यार करते हो तो शर्म की बात है
लाओ मुझे उसका नंबर दो मैं Try करके देखता हूँ
नई जोक्स इन हिंदी

मैडम बच्चे से : तेरी कॉपी और पेन कहाँ है?
बच्चा : मेम जबसे आपको देखा क्या कॉपी और क्या पेन
तेरे मस्त मस्त दो नैन मेरे दिल का ले गए चैन
खो गई कॉपी गम गया पेन

शायर लोग – मचलती हैं पेट में कुछ लहरें सी
लगता हैं इन्हें किसी किनारे का इंतज़ार हैं
आम लोग – सुसु लगी हैं

मास्टरजी – खुशी का ठिकाना न रहा
इस मुहावरे का मतलब बताओ
पप्पू – खुशी घर वालों से छिपकर
रोजाना अपने बॉयफ्रेंड से मिलने जाती थी
एक दिन उसके पापा ने बॉयफ्रेंड के साथ देख लिया
और खुशी को घर से निकाल दिया
अब बेचारी ख़ुशी का ठिकाना न रहा

10 डॉक्टर, 6 इंजीनियर और 1 टीचर
हेलीकॉप्टर की रस्सी से लटके हुए थे
पायलट वजन ज्यादा है
1 आदमी को रस्सी छोडनी पडेगी
टीचर ये कुर्बानी हम देंगे
क्योंकि हम टीचर है तो बजाओ तालिया
सभी डॉक्टर और इंजीनियर तालिया बजाने लगे
वजन खुद ही कम हो गया
चाहे डॉक्टर बनो या इंजीनियर
गुरू तो आखिर गुरू होता है

उधार लेने के बाद व्यक्ति मिस्टर इंडिया बन जाता है
होता तो अपने घर पर ही है बस दिखाई नहीं देता