Majedar Chutkule in Hindi

एक बुजुर्ग व्यक्ति :- बेटा कैसे हो?
बच्चा :- ठीक हूं
बुजुर्ग :- पढ़ाई कैसी चल रही है
बच्चा :- बिलकुल आपकी जिंदगी की तरह
बुजुर्ग :- मतलब?
बच्चा :- भगवान भरोसे
Picture Jokes in Hindi

गांव में मास्टर की घरवाली को मास्टरनी ही कहते है
चाहे वह चौथी फेल हो

मास्टरजी – बच्चों घर पर खुद के हिसाब से भी पढ़ा करो
चिंटू – पढ़ते है ना आपके भरोसे रहकर
फेल थोड़े ही होना है हमें

संजू : पापा मुझे एक लड़की पसंद है
मैं उससे शादी करना चाहता हूँ
पापा : क्या वो भी तुझे पसंद करती है?
संजू : हाँ जी हाँ
पापा : जिस लड़की की पसंद ऐसी हो
मैं उसे अपनी बहू नहीं बना सकता

दुकानदार : बताइए जनाब क्या चाहिए?
राहुल : अपने होने वाली बीवी के कुत्ते के लिए केक चाहिए
दुकानदार : यहीं खाओगे या पैक कर दूँ

एक मतदाता EVM के सामने
बड़ी देर तक बिना वोटिंग किये खड़ा था
पोलींग ऑफ़िसर ने पूछा : भाई साहब क्या सोच रहे हो?
उसने कहा : रात को किसने पिलायी वो याद नहीं आ रहा
New Jokes in Hindi With Images

मालिक नौकर से :- आज तुमने रोटी में
ज्यादा घी लगा दिया हैं
नौकर :- गलती हो गई मालिक
लगता हैं मैंने आपको अपनी रोटी दे दी हैं
New Jokes in Hindi

सास – जमाई राजा अगले जन्म में क्या बनोगे?
जमाई – जी छिपकली बनूंगा
सास – वो क्युं?
जमाई – क्युंकि आपकी बेटी सिर्फ छिपकली से ही डरती है

आज सुबह मेरा एक नया बंगाली दोस्त मेरे घर आया और
बोला – आज हमारा घर भोजन हाय आप साब ओईयेगा
मैंने कहा – ठीक है
मैं बीवी को लेकर वहाँ ठीक 11:30 बजे पहुँच गया
वहाँ 4-5 बंगाली ढोलक तबला बजा रहे थे
दोपहर 2:30 बजे तक न जाने क्या गा रहे थे
साला कुछ पता नहीं चला फिर वो बंगाली दोस्त
खड़ा होकर बोला आज का भोजन समाप्त हुआ
कोल फिर भोजन है टाइम से आ जाना
बीवी मुझे घूर के देख रही थी साले के भजन के चक्कर में
बीवी ने शाम का भी भोजन नहीं दिया

पत्नि अपने पति से : जी मैं आपके दिल में रहना चाहती हूं
पति : ठीक है पर वहाँ दूसरी औरतों से लड़ना मत
पत्नि बेहौश

खुशी का क्या है
वो तो आती जाती रहती है
कल ही आयी थी
थोडी चाय पत्ती लेने

देश के युवाओं के लिए एक संदेश
अगर तुम देश बदलना चाहते हो तो अभी बदल डालो
क्योंकि अगर शादी हो गईं तो तुम देश क्या
टीवी का चेनल भी नहीं बदल पाओगे
Tell Me Some Jokes in Hindi

पत्नी : सुनो जी मैंने नए डिटर्जेन्ट से अपना नया सूट धोया
और वो छोटा हो गया अब क्या करूँ?
पति : उसी डिटर्जेन्ट से नहा भी ले फिट आ जाएगा

किसी बारात में सबसे ज़्यादा मज़ा तभी आता हैं
जब DJ के पास लडकिया आकर खड़ी हो जाती हैं
और उसे देख 4-5 लड़के
अपने अंदर माईकल जैक्सन की आत्मा घुसेड़ लेते हैं
Funny Images in Hindi

हमें तो अपनों ने लूटा गैरों में कहां दम था
रात को आता हूँ ऑनलाइन दिन में टाईम कम था

मरीज : डॉक्टर साहब चाय नहीं छूट रही
Doctor : शादी करले भाई इलाइची भी पूछ के खायेगा

हद है यार
मैंने पत्नी से कहा : इंसान को चेहरे से सुंदर नहीं
मन से सुंदर होना चाहिए
पत्नी बोली : ये आप मेरे फेसिअल और क्रीम के
खर्चे बचाने के लिए ही बोल रहे हो

कुंवारे लड़कों का तो ठीक है
लेकिन ये दो दो बच्चों के बाप भी
दर्द भरी शायरी डाल देते है
ये बात मेरी समझ में नहीं आती
Very Very Funny Jokes in Hindi

आज तक मैंने किसी को लाइन नहीं मारी
और किसी ने मुझे भी नहीं मारी
नतीजा जैसा करोगे वैसा भरोगे

अंकल : बेटा क्या करते हो?
लड़का : नारी सम्मान सेवा
अंकल : सोशियल वर्कर हो?
लड़का : नहीं अंकल फेसबुक पर
सब लड़कियों की फोटो लाइक करता हूँ

दोस्ती
चुनु : हैलो भाई क्या हाल हैं?
मुनु : मस्त भाई तू सुना?
चुनु : यार एक काम था
मुनु : हाँ तो कर ले बाद में बात करेंगे बाय
Joke Of The Day in Hindi

नई दुल्हन ससुराल पहुंची
जिस दिन उसे खाना बनाना था
सास ने कहा बेटी तुझे जो भी बनाना आता है बना ले
बहु ने 10 मिनट बाद सास से पूछा
मम्मी आप सोडे के साथ लेंगी या पानी के साथ?

इसको बोलते है धमकी
एक बुज़ुर्ग ऑपरेशन टेबल पर लेटे थे
बड़ा ऑपरेशन होने वाला था
और ऑपरेशन उनका डॉक्टर दामाद करने वाला था
जब डॉक्टर दामाद ऑपरेशन थियेटर में आया
तो बुज़ुर्ग ने बड़े प्यार से दामाद का हाथ पकड़ के कहा
कि बेटा मैं जानता हूँ तुम मुझे कुछ नहीं होने दोगे
पर अगर कुछ अनहोनी हो गयी
तो तुम्हारी सास तुम्हारे साथ ही रहेगी
उसका ध्यान रखना
ऑपरेशन सफल रहा

कुछ लोग मंच पर बैठे नेताजी के साथ
फोटो खींचवाने के लिए उनके कान मे जाकर बोलते है
साहब ठंडा लाउ या गरम
फिर अगले दिन उसी फोटो को
फेसबुक पर डालकर लिखते है
नेताजी से चर्चा करते हुए
Jokes in Hindi Images

सिक्योरिटी गार्ड के लिए
इंटरव्यू में पूछा गया : अंग्रेज़ी आती है?
सिक्योरिटी गार्ड बोला : चोर इंग्लैंड से आएँगे क्या?

दादा (पोते से) – तेरी टीचर आ रही है जा छुप जा
पोता – पहले आप छुप जाओ
आपकी मौत के बहाने मैंने दो हफ्ते की छुट्टी ले रखी है

ऐटिट्यूड की हाइट तो देखो
एक आदमी कॉकरोच को मार रहा था
मरने से पहले कॉकरोच ने आदमी से आखिरी बार बोला :
मार दे मुझे डरपोक कहीं के
तू मुझसे इसलिए चिढ़ता है
क्योंकि तेरी बीवी मुझसे डरती है और तुझसे नहीं

शादी में दुल्हन का X-Boyfriend भी आया था
दुल्हन का बाप : आप कौन है?
लड़का : जी मै सेमिफ़ाईनल में बाहर हो गया था
फाइनल देखने आया हूँ
Latest Jokes in Hindi

लड़की की आधी जिंदगी पति की तलाश में
और बाकि की आधी पति की तलाशी लेने में गुज़र जाती है

क्या मोबाइल मे भी कीडे पड़ते हैं?
अभी अभी मम्मी की तीन चार बार दी हुई आवाज नहीं सुनी
तो बोलती है तेरे मोबाइल मे कीड़े पडे
Very Funny Jokes in Hindi With Images

गर्ल – तुम क्या कर रहे हो?
बोय – मच्छर मार रहा हुँ
गर्ल – कितने मारे?
बोय – 5 मारे 3 फिमेल ओर 2 मेल
गर्ल – कैसे पता चला मेल है या फिमेल
बोय – 3 आईने के पास बैठे थे ओर 2 बियर के पास

मैडम : जब कोई वस्तु ऊपर फैंकी जाती है
तो वह वापिस नीचे क्यों आ गिरती है?
हरियाणवी छात्र : तो ऊपर पकडै कौण? तेरा फूफा

किसी के पास वो वाला Message है क्या?
जिसे 11 लोगों को भेजने से धूप कम हो जाए
और 21 लोगों को भेजने से टँकी का पानी ठंडा हो जाए
101 लोगों को भेजने से बारिश आ जाये
और जो अनदेखा करे
उसका पंखा कूलर और एसी खराब हो जाये

गर्लफ्रेंड : आज से हमारा रिश्ता खत्म
हम एक-दूसरे को सारे गिफ्ट वापस करते हैं
पप्पू : ठीक है रिचार्ज से शुरू करते हैं
गर्लफ्रेंड : जानू अब मजाक भी नहीं कर सकती क्या?

1 मुर्गी ने बत्तख् से शादी करली
Murga : हम मर गये थे क्या?
Murgi : मै तो तुमसे ही शादी करना चाहती थी पर
Mom-Dad चाहते थे लड़का नेवी में हो
Jokes in Hindi Images

ना जाने कौन कौन से विटामिन हैं
Mobile में
एक दिन यूज़ नहीं करो
तो सारा दिन कमजोरी सी महसूस होती हैं
Best Inspired Quotes in Hindi

मरीज अपनी नर्स से : आई लव यू सो मच
आपने मेरा दिल चुरा लिया है
नर्स : चल झूठा हमने तो दिल को हाथ भी नहीं लगाया
बस तुम्हारी दोनों किड्नी को छोड़कर

क्लास में मैडम बोली : माय टीचर पर इंग्लिश में
निबंध लिखकर दिखाओ
अपना पपू थोड़ी देर बाद उठा और मैडम से पूछा :
मैडम जी छम्मक छल्लो को अंग्रेजी में क्या लिखेंगे
क्लास में सन्नाटा छा गया

बीवी सुबह सुबह उठकर सीधे मेकअप करने लगी
शोहर की आँख खुली और बोला : पागल हो गयी है क्या?
सुबह सुबह मेकअप करने लगी है
बीवी – चुप रहो मैंने अपने फ़ोन में
चेहरा देखकर खुलने वाला लॉक लगाया था
और अब फ़ोन मुझे पहचान नहीं रहा है

पहले दुकानों पर लिखा होता था
ग्राहक भगवान है
तब देवत्व की फीलिंग आया करती थी
अब लिखा होता है
आप कैमरे की नजर में है
अब चोर जैसी फीलिंग आती है