Tell Me Some Jokes in Hindi

ये ONLINE WORLD है यार
यहाँ किसी का भी बाबू
किसी भी सोना के साथ भी सेट हो जाता है
Tell Me Some Jokes in Hindi

जिंदगी के उस स्टेज पर हूँ
कि अगर मेरा पर्स खो जाए
तो मुझसे ज्यादा दुख तो पर्स मिलने वाले को होगा

दिन रात रहता हूँ बस एक ही आश में
कोई पापा की परी उड़ते हुए गिरेगी मेरे इनबॉक्स में

चुनु : डॉक्टर साहब मैं चश्मा लगाकर पढ़ तो सकूंगा ना?
डॉक्टर : हाँ हाँ बिल्कुल
चुनु : थैन्क यू डॉक्टर साहब
आपने अनपढ़ आदमी की जिंदगी बना दी

पति : तूमने तो सुबह कहा था
की रात के खाने मे दो ऑप्शन होंगे
लेकिन यहाँ तो एक ही सब्जी दिख रही है
पत्नी : (शांत स्वर में) ऑप्शन दो ही है
1 खाना है तो खाओ
2 नहीं तो रहने दो

मेरा एक जिगरी दोस्त रोज़ मेरी कमियां निकालता था
कल भाभी जी के साथ बाजार में मिल गया
मैंने भी पूछ लिया ये कौन है?
भाभी जी मायके गई है?
पूरी खुन्नस निकाल ली कलेजे को ठंडक मिल गयी
Boys Attitude Status In Hindi
Best Funny Jokes in Hindi

कमीनेपन की हद
लड़का (दोस्त से) : यार मैंने अपनी प्रेमिका को
उसके जन्मदिन पर
अपनी बहन की नई डायमंड रिंग चोरी करके गिफ्ट कर दी
दोस्त (थप्पड़ मारकर) : कमीने इतनी महँगी खरीदकर दी थी
मैंने तेरी बहन को
लड़का : साले मारता क्यों है? तेरे घर ही वापस गई है

हम भारतीय लोग किसी पर भरोसा नहीं करते
सोते हुए आदमी से भी पूछ लेते हैं
सो रहे हो क्या?

गर्लफ्रेंड – हम बहुत बदनाम हो चुके हैं
अब हमें शादी कर लेनी चाहिए
बॉयफ्रेंड – लेकिन इतनी बदनामी के बाद
हमसे शादी करेगा कौन?

कितनी भी अच्छी मूवी देख लो
पर जो मजा मोहल्ले कि लड़ाई देखने में आता है
वो मजा कहीं नहीं मिलता

टीटी ने पप्पू को प्लेटफॉर्म पे पकड़ लिया
टीटी – टिकट दिखा
पप्पू – अरे मैं ट्रेन में आया ही नहीं
टीटी – क्या सबूत है?
पप्पू – अबे सबूत यही है
कि मेरे पास टिकट नहीं है?

पत्नी पति से : शादी करने आए थे
तब तो बहुत अकड़ कर चल रहे थे अब क्यों सहमे सहमे से हो?
पति पत्नी से : तब मैं अकेला नहीं था पूरी बारात मेरे साथ थी
Very Very Funny Shayari in Hindi
Best Funny Jokes in Hindi

टीचर : ABCD सुनाओ
पप्पू : ABCDEHI
टीचर : GF कहां है
पप्पू : वो तो मेरी किस्मत मे बचपन से ही नहीं है

एक छोटा बच्चा दुकानदार से :- अन्कल गोरा होने का
क्रिम है क्या?
दुकानदार :- हा है
बच्चा :- तो साले लगाते क्यों नहीं रोज डर जाता हूँ

आजकल के माँ बाप बच्चों को पीटने के बाद चुप कराने के लिए
चॉकलेट और मोबाइल देते है
हमको चुप कराने के लिए दोबारा पीटा जाता था

मेरा तो दिमाग घूम गया सोच सोच कर
कुछ लोग शादी के बाद भी ब्लड डोनेट करते है
आख़िर इतना बचता कहाँ से है

बस एक जीभ ही थी जिसमें आलस ना था
मोबाइल आने के बाद वह भी चुपचाप बैठी है

लड़का – मम्मी मुझे शादी करनी है
मम्मी – तुझे कोई सब्जी के साथ धनिया नहीं देता
लड़की कोन देगा?
Very Funny Jokes in Hindi With Images
Very Funny Jokes in Hindi

चम्पू और गप्पू में बहस हो गयी
चम्पू – मेरे दादाजी इतने अमीर और इतने भुलक्कड़ थे
कि लाठी बिस्तर पर रखते और खुद कोने में सो जाते थे
गप्पू – अबे ये तो कुछ भी नहीं
चम्पू – कैसे?
गप्पू – मेरे दादाजी इतने भुलक्कड़ थे कि पान बिस्तर पर थूकते थे और खुद खिड़की से नीचे कूद जाते थे

टीचर – दुर्भाग्य और दुर्दशा में क्या फर्क है ?
बच्चा – सर अगर इस स्कूल में आग लग जाये
तो स्कूल की हालत खराब हो जाएगी इसे कहते है दुर्दशा
और इतनी आग लगने पर भी आप जिन्दा बच गए
तो ये होगा हमारा दुर्भाग्य
टीचर बेहोश

Wife शादी में फेरों के वक्त
सुनो जी – आज से आपके बिना मैं नहीं
और मेरे बिना आप नहीं
1 साल बाद
रुक जा कमीने या तो आज तू नहीं या मैं नहीं

टॉयलेट में छिपकर
कॉल करने वाली लड़कियां भी कह रही होती है
जब मैं तुम्हारे साथ हूँ तो तुम्हें किस चीज का डर है

माना जिंदगी में पाप किए है
पर मंदिर में कभी चार पांच बार से ज्यादा प्रसाद नहीं लिया

दोस्त – तेरी बीवी ने तुझे घर से क्यों निकाला
पपु – साले तेरे कहने पर
उसे चैन गिफ्ट की थी इसीलिए निकाला
दोस्त – चांदी की थी क्या?
पपु – नहीं साइकिल की थी
Comedy Jokes in Hindi

एक कन्या बोल रही थी कुछ दिनों से अपसेट हूँ
मैंने कहा मैं कोशिश करू सेट करने की
Block मार गई भलाई का तो ज़माना ही नहीं रहा
Comedy Jokes in Hindi Images

डॉक्टर ने कहा कि मै सिर्फ दो महीने ही जिंदा रहूंगा
मैंने डॉक्टर को मार दिया
अब मुझे 20 साल की सजा हुई है

दो पड़ोसन आपस में बात कर रही थी
पहली पड़ोसन : तुम्हे पता है
24 साल तक मेरी कोई औलाद नहीं हुई
दूसरी पड़ोसन : तो फिर तूने क्या किया
पहली पड़ोसन : जब मैं 24 साल की हुई
तब घरवालों ने जाके मेरी शादी करवाई
फिर कहीं जाकर मुन्ना हुआ
दूसरी पड़ोसन ICU में भर्ती है

हँसी का तड़का
गांव में आधार कार्ड बन रहा था
कम्प्यूटर ऑपरेटर ने एक महिला से पूछा –
तुम्हारे घरवाले का क्या नाम है? ये कॉलम भरना है
महिला बोली – हमारे यहाँ घरवाले का नाम नहीं लिया जाता
ऑपरेटर – कुछ हिंट दो मैं भर देता हूँ
महिला बोली – 3 गंजी 3 गंजी
ऑपरेटर चकरा गया
तभी बगल में खड़ा एक लड़का बोला – छगनजी

एक महिला एक साधु के पास गई और बोली :
महाराज आपने प्रवचन में कहा था
अहंकार ही सबसे बड़ा पाप है
पर जब मैं आईना देखती हूँ
तो सोचती हूँ मैं कितनी सुंदर हूँ
तो मुझे बहुत अहंकार हो जाता है मैं क्या करूँ?
साधु ने कहा : बेटी यह अहंकार नहीं गलतफहमी है
और गलतफहमी कोई पाप नहीं

लड़की : तुम्हारी Hobby क्या हैं?
लड़का : Collection of Coins
लड़की : awww..Same here
लड़का : तुम भी भिखारी हो क्या?
Majedar Chutkule in Hindi

गालिब फरमाते है
चली जाती है आए दिन वो ब्यूटी पार्लर में यूं
उनका मकसद है मिसाले हूर हो जाना
मगर ये बात किसी बेग़म की समझ में क्यूं नहीं आती
कि मुमकिन ही नहीं किशमिश का फिर से अंगूर हो जाना

टीचर – तुम कल स्कूल क्यों नहीं आये थे?
लड़का – जी वो कल मेरे घर में पूजा थी
टीचर – तो परसों क्यों नहीं आये थे?
लड़का – जी परसों मेरे घर प्रिया थी
टीचर बेहोश

डब्बू : मैनेजर साहब मुझे लोन चाहिये
बैंक मैनेजर : बैंक में खाता है?
डब्बू : अभी तो घर पे ही खाता हूँ
लोन दे दोगे तो बैंक में खा लिया करूंगा

जिंदगी में सबसे ज्यादा प्रेशर कब होता है?
जब आप के मुंह में एक गोलगप्पा पहले से हो
दूसरा आपकी प्लेट में हो
और गोलगप्पे वाले भैया तीसरा गोलगप्पा हाथ में लेकर
आप की तरफ़ देख रहे हों
Girls Attitude Status In Hindi

पति पत्नी में काफी समय से मनमुटाव था अनबन चल रही थी
वे कोर्ट गये जज से तलाक लेने हेतु अपना आवेदन दिया
जज ने पूछा : तुम्हारे तीन बच्चे है
इनका बटवारा किस प्रकार किया जाये?
पति पत्नी के बीच में काफी बहस हुई
और वे एक अंतिम नतीजे पर पहुचें
उन्होंने जज से कहा : हम अगले वर्ष आते है
एक और बच्चे के साथ
नौ माह बाद उनके यहाँ जुड़वाँ बच्चों ने जन्म लिया
लड़ाई अभी जारी है
Majedar Chutkule in Hindi

पप्पू के घर में आग लग गई
पप्पू ने आग बुझाने के लिये फूक मारी
तो पप्पू का पाद निकल गया
पप्पू ने दोबारा फूक मारी फिर से पाद निकल गया
पप्पू गुस्से में अपना पिछवाडा आग की तरफ घुमाकर बोला
ले तू ही बुझा ले

पूजा के समय पत्नी पति से : आपको आरती तो याद है ना?
पति : हाँ वो काली आँखों वाली
जिसकी अभी अभी शादी हुई है
फिर क्या था पहले पति की पूजा हुई
और बाद में भगवान की

बचपन की नादानियों के बारे में क्या बताएं दोस्तों
एक बार टीचर ने लड़कियों के बीच बैठाया था
और हम Punishment समझ रहे थे
Zindagi Status in Hindi

नाम मे क्या रखा है दोस्तों
नाम उसका खुश्बू था और पादती दिन मे 17 बार थी

टीचर ने परीक्षा में 4 पृष्ठों का निबंध लिखने को दिया
विषय था आलस क्या है?
एक बच्चे ने 3 पृष्ठों को खाली छोड़ दिया
और चौथे पर बड़े बड़े अक्षरों में लिखा यही आलस है