New Very Funny Jokes in Hindi

very funny jokes in hindi
दीवार पर लिखा था यहां कुत्ते सुसु करते हैं
चुनु ने वहां सुसु किया और फिर हंस कर बोला :
इसे कहते हैं दिमाग
सुसु मैंने किया और नाम कुत्ते का आएगा

एक अंकल ने एक बच्चे से पूछा – पढ़ाई कैसी चल रही हैं?
बच्चे ने जवाब दिया – अंकल समंदर जितना सिलेबस हैं,
नदी जितना पढ़ पाते हैं, बाल्टी भर याद होता हैं,
गिलास भर लिख पाते हैं,
चुल्लू भर नंबर आते हैं, उसी में डूब कर मर जाते हैं

मम्मी :- लो खिचडी खा लो
मैं :- मुझसे नहीं खाया जाता उसके बिना
मम्मी(चप्पल उठाते हुए):- कौन है वो?
मैं :- अचार

जिंदगी में भले एक गर्लफ्रेंड तक ना हो
फिर भी दर्द भरे गाने सुनने बैठो
तो लगता है जैसे 10-12 छोड़ के चली गयी हो

ये 2 बातें कभी मुझे समझ नहीं आई
एक तरफ महिलाएं कहती है पुरुष मूर्ख होते है
और दूसरी तरफ ये भी कहती है कि हम पुरूषों से कम नहीं
Best Joke in Hindi

घरवाले मोबाइल यूज़ करने पर हजारों गालियां देते हैं
पर आप लोगों की खुशी के लिए मैं सब सह लेता हूं
Comedy Jokes in Hindi

एक डॉक्टर ने रिसर्च करके
एक आइसक्रीम का आविष्कार किया
जिसे कोई स्त्री 100ml रोज खाएं
तो 40 साल की स्त्री 20 साल की लगेगी
मित्र :- तब तो खूब बिकती होगी
पूरा मार्किट कवर कर लिया होगा बहुत डिमांड होगी?
डॉक्टर :- भाई बिके तो तब जब कोई स्त्री खुद को 40 की समझे

वो पुरानी फिल्मो वाले बाप हमें क्यों नहीं मिलते
जो पूछते थे
कितना रुपया लोगे मेरी बेटी की जिंदगी से जाने का
ये रहा ब्लैंक चेक

आज Olx पे ये ऐड देख के आँखें भर आयीं
For Sale शादी का शेरवानी सूट
न्यू कंडीशन सिर्फ एक बार वो भी गलती से पहना हुआ

जिंदगी में बहुत सारी गलतियां की है
लेकिन रिजल्ट आने से पहले कभी किताबें नहीं बेची
Hasi Ke Chutkule in Hindi

राजू : ATM से पैसे निकाल लूँ क्या?
सिक्योरिटी गार्ड : हाँ भाई निकाल ले
राजू : स्क्रूड्राइवर है क्या?

आठ – नौ लोग जुआ खेल रहे थे तभी पुलिस आ गई
एक जुआरी दौड़कर पुलिस की गाड़ी में बैठ गया
पुलिस – तू अपने आप ही क्यों बैठ गया?
जुआरी – क्योंकि पिछली बार मैं पकड़ा गया था
तो गाड़ी में सीट नहीं मिली थी खड़े होकर जाना पड़ा था
Joke Image Gallery Hindi

एक दोस्त दूसरे दोस्त से
तेरी जिंदगी में कभी गम ना हो
तेरी आंखें कभी नम ना हो
मेरी दुआ है मिले तुझे ऐसी दुल्हन
जिसका वजन 200 किलो से कम ना हो

भगवान करे के नया साल आपको रास आ जाये
जिसे आप चाहते हो वो आपके पास आ जाये
आप इस साल कुंवारे न रहे
आपका रिश्ता लेकर आपकी सास आ जाये

दोस्त – मुझे अपनी गर्लफ्रेंड को कोई गिफ्ट देना है क्या दूं?
पप्पू – ऐसा कर गोल्ड रिंग दे दे
दोस्त – कोई बड़ी चीज बता
पप्पू – तो फिर गोल्ड रिंग जाने दे एम आर एफ का टायर दे दे
Comedy Jokes in Hindi

इतिहास गवाह हैं
कि नौकरी करने वालों के हाथ नया कैलेंडर लगते ही
सबसे पहले वो ये चेक करते हैं
के कोई त्यौहार कोई छुट्टी सन्डे को तो नहीं पड़ रही

स्कूल के दिनों से जिसको अपना पेट काट कर
पैसे बचा के ग्रीटिंग कार्ड दिया
उसने अपनी शादी का कार्ड भी नहीं दिया

जल्दबाजी में नहीं नहाना चाहिए मैं तो 1 घंटा लगाता हूँ
58 मिनट सिर्फ पानी की बाल्टी को घूरने में
और दो मिनट नहाने में
Funny Jokes Images in Hindi

अगर रजाई ओढ़ने के बाद
आपको लाइट की रोशनी आ रही है
तो ये रूई बदलवाने के संकेत है
सोचा बता दू

एक भिखारी भीख मांगने बैंक में खड़ी लाइन में गया
वहा सबसे पीछे खड़े इंसान से भीख मांगी
वो बोला आगे जा उससे आगे वाला बोला आगे जा
ऐसा करते करते वो बैंक के काउंटर तक पहुंच गया
और अपने पैसे जमा कर के दो मिनट में बाहर आ गया
new chutkule in hindi

अध्यापक – वह कौन-सा व्यक्ति है
जो मरने के बाद याद किया जाता है?
रामू – जिसको लोगों का कर्ज देना हो

प्राइमरी स्कूल में मास्टर जी गहरी नींद में सो रहे थे
तभी कलेक्टर साहब आ गये मास्टर जी पकडे गये
बहुत देर उठाने के बाद मास्टर की नींद खुली
नींद खुलते ही मास्टर कलेक्टर को देखते ही बोले –
तो बच्चों️ समझ गए ना कुंभकर्ण ऐसे सोता था
कलेक्टर साहब से तो चालाक ही थे क्यूंकि मास्टर जो थे

संसार के सबसे बड़े पापी वो हरामखोर होते हैं
जो दिल ️जलाने वाली बात बोलने के बाद
कहते हैं देख भाई बुरा मत मानना

ना जाने कौन कौन से
विटामिन्स और प्रोटीन है दारु मे?
अंदर जाते ही
पहलवान जैसी फिनिंग्स देना शुरु कर देती है
Comedy Images Hindi

सबसे सख्त लड़का होता है पानी पूरी वाला
लड़की कितनी भी स्माइल दे
पर बंदा अपनी गिनती नहीं भूलता
new chutkule in hindi

ना कसूर मेरा था
ना कसूर उसका था
कसूर तो उस हरामखोर का था
जो कहता था भाई तुझे ही देख रही है

कुछ लड़के तो लड़कियों को Inbox में मैसेज भेजकर
ऐसे इंतज़ार करते हैं जैसे उधर से Reply नहीं
बल्कि IAS-IPS का Joining लेटर आयेगा

औरतें सिर्फ उम्र छुपाती हैं
मगर हम लड़कों को तो गंजापन, सफेद बाल, तनख्वाह
यहाँ तक कि लड़कियों के मोबाइल नम्बर भी छुपाने पड़ते हैं

Morning Walk पर निकला था
तभी एक छुटकू ज्ञान की प्राप्ति हुई
बुलेट, पल्सर, हार्ले डेविडसन और अपाचे में
कितनी भी स्पीड क्यों न हो
रहती वो एक्टिवा चलाने वालियो के ही पीछे है

जब लोग मेरी पोस्ट पे लव रिएक्शन देते हैं
तो मन करता है अपने साम्राज्य से 5-6 राज्य भेंट कर दूं उनको
Latest Jokes in Hindi
Comedy Quotes Images Hindi

हमारी एक खास आदत
कोई भी चीज साफ करनी हो
तो एक गन्दा कपड़ा देना

स्टूडेंट के दिलों की आवाज
जिन्दगी का रुख मोड़ देंगे
सारी बंदिश तोड़ देंगे
ये सेमेस्टर जैसे तैसे निकल जाये
अगले सेमेस्टर में तो पक्का रिकॉर्ड तोड़ देंगे

पहलवान लोग भी जाने माने खगोलशास्त्री होते हैं
केवल एक थप्पड़ से दिन में तारे दिखा देते हैं

इस मंत्र को जितनी बार बोलोगे
उतनी बार धन की प्राप्ति होगी
भगवान के नाम पर दे दे बाबा

Girl : मारो बको सुई गयो?
Boy : हां
Girl : तो पछी रिप्लाय केम कर्यो?
Boy : हूँ बका नो बाप छु वहूबेटा सुई जाओ हवे
Exam छे काले तारा बका नी
New Jokes in Hindi

यदि घर में बीवी पोछा लगाती है
तो ऐसे निकलना पड़ता है
जैसे नक्सलियों ने बारूद बिछा दिया हो
Funny Quotes Images Hindi

एक बात पूछनी थी
अगर रात को ख्वाब में शादी हो जाये
तो दावत देना जरूरी है क्या?

टिकट चेकर बोला – अम्मा जी
आपका टिकट तो धीमी गाडी का है तेज गाड़ी में कैसे बैठ गई?
अम्मा – इसमें मेरी क्या गलती है
जाकर अपने ड्राइवर से कहो कि गाड़ी धीमी चलाए

प्रेमी– डार्लिंग तुम्हारी उम्र क्या है?
प्रेमिका – बीस साल
प्रेमी – पर दो साल पहले भी तुमने अपनी उम्र यही बताई थी
प्रेमिका – मैं एक बार कही हुई बात से कभी फिरती नहीं

पत्नी : तबियत ख़राब सी लग रही है
पप्पू : ओह नो मैं सोच रहा था
कि हम आज डिनर कहीं बाहर करते है
पत्नी : अरे मैं तो मजाक कर रही थी
पप्पू : शाबाश चल उठ रोटी बना
मैं भी मजाक कर रहा था

पहले मै बहुत कम पोस्ट डाल पाता था
फिर एक दिन मैंने कॉपी पेस्ट करना सीख लिया
अब धड़ाधड़ पोस्ट करता हूं

वो जो कहती थी के बिछड़ेगें ना हम कभी
ब्लॉक कर गई देखते देखते
Funny Jokes Quotes Images in Hindi

पप्पू सड़क पर जा रहा था
कि तभी एक चिड़िया उसके सिर पर बीट करके उड़ गई
रुमाल से सिर साफ करते हुए पप्पू बोला :
भगवान का लाख लाख शुक्र है
कि उसने गाय-भैंसों को उड़ने के लायक नहीं बनाया

राजू वेटर से (गुस्से में) : मेरा आर्डर
क्यूँ नहीं आया अभी तक?
वेटर : सर पहले आप नम्रता से बात करिये
राजू (शांत हाेते हुए) : ठीक है बुलाओ नम्रता को

अर्ज़ किया है
सोच समझ के ना की शादी जिसने
उसने जीवन बिगाड़ लिया
और चतुराई से की शादी जिसने
उसने भी क्या उखाड़ लिया

दुनिया की सबसे खतरनाक धमकी
एक हाथी ने रोमांटिक मूड में एक चींटी को छेड़ दिया
चींटी गुस्से में हाथी की बीवी के पास गई
और बोली अपने आवारा शौहर को संभालो
वर्ना मर्द हमारे भी छिछोरे हैं और बाहर तुम भी निकलती हो

पत्नी – आज मैने तुम्हारे लिए स्पेशल डिश बनाई है
खाते ही गर्मी गायब
पति – ऐसा क्या बना दिया तुमने
पत्नी – नवरत्न तेल के पकोड़े

जोड़ो का दर्द क्या है? ये तो सिर्फ जोड़े ही जानते है
कुंवारों का इससे कोई लेना देना नहीं है

पत्नी – बाजार से दूध का एक पैकेट ले आऔ
हां अगर बाजार मे अंडे दिखे तो 6 ले आना
पति 6 पैकट दूध ले आया
पत्नी – 6 पैकेट दूध?
पति – हां 6 पैकेट ही लाया हुं
क्योंकि बाजार मे अंडे दिख गए थे
अब बताओ पति कहां पर गलत है?

घरवाली के घूरते रहने पर भी
वाट्सएप पर बने रहना किसी वीरता से कम नहीं है
Best Shayari With image