Very Funny New Jokes in Hindi With Image

Very Funny New Jokes in Hindi With Image
एक आदमी ने ऐड देखा पुराना मोबाइल दो और नया ले लो
वह बताए एड्रेस पर गया
देखातो वहां कोई शॉप नहीं थी
वहां खड़े दो लड़कों से उस ऐड के बारे में पूछा
बंदूक निकालकर लड़कोंने कहा : ऐड हमने दिया था
चल पुराना मोबाइल दे और जाकर नया ले ले

एक बच्चा अपने बाप के सामने सिगरेट पी रहा था
एक आदमी बोला – ओये अपने बाप के सामने
सिगरेट पी रहा है
बच्चा – तो बाप कौन सा पेट्रोल पंप है जो उड़ जायेगा

पत्नी : मैं घर छोड़करजा रही हूं
पति (गुस्से में) : हां जान छोड़ो अब
पत्नी : बस यही आपकी जान कहने की आदत
हमेशा मुझे रोक लेती है सच्ची

कुछ लड़के तो इतने झंडू होते हैं
कि Gents Toilet में लिखेंगे
I LOVE YOU SONIA
जैसे SONIA वहां पर पढ़ने आऐगी

लड़का : तुम कौनसा क्रीम लगाती हो
लड़की खुश हो के : कोई भी नहीं
लड़का : तो लगाया करना काली
Best New Chutkule Image in Hindi With Image

पप्पु – एक किलो शक्कर देना
दुकानदार – औऱ क्या चाहिये
पप्पु – सरकारी नौकरी लगवा दे
Very Funny Jokes in Hindi With Images

एक दिन CBI मुझे भी घसिटके ले जाएगी
पापा को 100 का बोल के 80 का पेट्रोल डलवाया है

ताज़ा शोध से पता चला है कि
arranged marriage वाली पत्नियों कि रोटी ज्यादा फूलती है
और love marriage वाली पत्नियों का मूँह ज्यादा फूलता है

लड़का – मैं तुम्हारे साथ शादी नहीं कर सकता
घर वाले नहीं मान रहे है
लड़की – तुम्हारे घर मैं कौन कौन है?
लड़का – एक पत्नी और दो बच्चे

इश्क करो तो आयुर्वेदिक वाला करो
फायदा ना हो तो नुक़सान भी ना हो
Very Funny Jokes in Hindi With Image

मरीज (डॉक्टर से) – मैं रोज 50 रुपये की दवाई ले रहा हूँ
पर कोई फायदा नहीं हो रहा
डॉक्टर – अब तुम मुझसे 40 रुपये वाली दवाई ले जाओ
इससे तुम्हे रोज 10 रुपये का फायदा होगा

क्यू नाराज होते हो दोस्तो
हम क्या यहा जिंदगी भर रहने वाले है
दो बाते प्यार से कर लो पता नही कब लेफ्ट हो जाए
Best Joke in Hindi Images

बचपन का सबसे मुश्किल सवाल :
बेटा तुम्हें Papa अच्छे लगते हैं या Mummy?

मैंने चाहा तुझे अबला समझकर
मैंने चाहा तुझे अबला समझकर
तेरे बाप ने पीट दिया मुझे तबला समझकर

झूठ बोलते है लोग कहते है जैसा करोगे वैसा भरोगे
मैंने उसको आंख मारी उसने मुझे चप्पल मारी
Very Funny Jokes in Hindi With Image

आज मैंने दोस्त से पूछा – मेरी डी.पी बहुत पुरानी हो गई है
चेंज कर डालूँ क्या?
मेरी सीधी सादी पत्नी ने दोस्त से पूछा – ये डी.पी क्या होती है?
दोस्त बोला – डी.पी यानी धर्म पत्नी
दोस्त कह कर भाग गया
कमीना घर में आग लगाकर चला गया

स्टूडेंट को एग्जाम रूम से बाहर निकलता देख टीचर :
कुछ किया भी है या ऐसे ही आ गए?
स्टूडेंट : सर ब्रेकफास्ट करके आया हूं और आप?

एक नवविवाहित जोड़ा बर्तन की दुकान में झगड़ रहा था
पत्नी : ये वाला स्टील का गिलास लो
पति : नहीं ज़रा और बड़ा गिलास लेंगे
दुकानदार : साहब जी महिला दिवस भले ही चला गया है
लेकिन मैडम जो कह रही है वही गिलास ले लीजिए ना
पति : अरे भैया तुम्हें बेचने की पड़ी है
लेकिन इस छोटे से गिलास में मेरा हाथ घुसता नहीं है
मैं इसे माँजूगा कैसे?
Hasi Ke Chutkule in Hindi

बचपन में माँ डराती थी कि बाबा पकड़ के ले जायेगा
परंतु आजकल बाबे ही पकड़े जा रहे है

खूबसूरती बदसूरती कुछ नहीं होती दोस्तों
मतलब जरूरत से होता है
क्योंकि मच्छर तो उनको भी काटता है
जिनकी शक्ल अच्छी नहीं होती
Funny Jokes in Hindi Images

Dad : – तेरा रिजल्ट इतना बुरा क्यूँ है
Son : – पापा अच्छे लोगों के साथ हमेशा बुरा होता है

एक बार विज्ञान के शिक्षक ने पप्पू से पूछा –
पप्पू बताओ चांद पर पहला कदम किसने रखा था?
पप्पू – नील आर्मस्ट्रांग
शिक्षक – शाबाश और दूसरा?
पप्पू – दूसरा भी उसी ने रखा होगा सर वो लंगड़ा थोड़ी न था

संजू : पंडित जी किसी सुंदर लड़की का
हाथ पाने के लिए क्या करूं?
पंडित जी : किसी मॉल के बाहर मेहंदी लगाने का काम शुरू करदे

संजू : डॉक्टर साहब मेरी टांग टूट गयी है मैं क्या करूँ?
डॉक्टर : लंगड़ा के चलो भाई
Comedy Jokes in Hindi Images

चुनु – मैंने अपनी वाईफ को १२ वी पास करवाई
फिर, बी. ए, .फिर एम .ए,
और उसकी सरकारी जॉब लगवा दी अब क्या करू?
मुनु – अच्छा लड़का देखकर शादी कर दे
Comedy Jokes in Hindi

पति घर आकर पत्नी से : पानी पिला दे
पत्नी : क्यों प्यास लगी है?
पति (गुस्से से) : नहीं गला चेक करना है कहीं से लीक तो नहीं है

रेलवे स्टेशन मे लिखा था अंजान आदमी से कोई चीज ना ले
बस फिर क्या था हमने टिकट ही नहीं लिया
अभी पिता जी थाने से छुड़वाकर लाए हैं

लड़की – कल मेरी शादी है आओगे क्या?
चुनु – पगली हम 20-20 km तक भंडारे नहीं छोड़ते
तू तो पड़ोसन है अपनी

ये कोनसा चक्कर है जी
मैं उसके चक्कर में
और वो किसी और के चक्कर में

अभी मैने 10 रुपये की हवा खरीदी
उसके साथ 12 से 15 चिप्स भी मुफ्त मिले
Best Funny Jokes in Hindi
Funny Jokes Hindi Mai

आज का ज्ञान उन लोगो से बहस हरगिज़ ना करे
जिसका डेटा स्पीड, टाइपिंग स्पीड
और इंग्लिश तीनो आपसे अच्छी हो

घर के बाहर इंतजार कर रहा पति बोला –
अरे और कितनी देर लगाओगी?
पत्नी ( गुस्से में ) – चिल्लाना बंद करो एक घंटे से कह रही हूं
कि पांच मिनट में आ रही हूं समझ में नहीं आता क्या

पप्पू समोसे को खोलकर अंदर का मसाला ही खा रहा था
संजू – अरे तू पूरा समोसा क्यों नहीं खा रहा?
पप्पू – अरे मैं बीमार हूं
इसलिए डॉक्टर ने बाहर की चीज खाने से मना किया है

मोटू ने अपने दोस्त पतलू से कहा :
इतना मीठा मीठा बोलती है पड़ोसन कसम से शुगर हो गई है
पतलू ने पूछा : फिर कैसे कंट्रोल करते हो?
मोटू बोला : वो तो शुक्र है बीवी का
कड़वा कड़वा बोल के बैलेंस करती है

मोटू : यार शादीशुदा समझदार पति
अख़बार में अपना राशिफल नहीं देखते
पतलू : क्यों?
मोटू : वो बीवी का चेहरा देखकर ही जान लेते है
कि आज का दिन कैसा गुज़रेगा
Funny Chutkule in Hindi Husband Wife

बेवफाई इतना दर्द नहीं देती साहब
जितना यूट्यूब की 30 सेकंड वाली ad. देती है
जो skip नहीं होती
New Funny Jokes in Hindi

TV Reporter ने एक जख्मी से पूछा :
जब बॉम्ब गिरा तो क्या वो जोरसे गिरा?
जख्मी गुस्से मे : नहीं साले वो रेंगता हुआ मेरे पास आया
और शर्मा के बोला भूम

शिक्षक : बच्चों क्या तुम जानते हो क़यामत कब आएगी?
छात्र : हाँ सर जब वैलेंटाइन डे और रक्षाबंधन एक ही दिन होगा

हर तरफ पढ़ाई का साया है
किताबों में किसने सुख पाया है
हम तो जाते थे ट्यूशन लड़कियां देखने
और सर कहते थे देखो इतनी ️बरसात में भी पढ़ने आया है

हँसी, मुस्कान, तसल्ली, चैन, सुकून, अपनापन और राहत
ये चीजें पैसों से नहीं मिलती है इसलिए दारू पीनी पड़ती है
Funny Chutkule in Hindi Teacher Student

पत्नी ने ऊँगली के इशारे से पति को बुलाया
पति : बोल क्या काम है?
पत्नी : कुछ नहीं बस ऊँगली की ताकत चेक कर रही थी

छिपकली कभी भी चलते हुए पंखे के पास नहीं जाती
आज दिन भर बिस्तर पर पड़े पड़े मैनें यही गौर किया
Latest Jokes in Hindi

कचौरी खाने के बाद जो दोस्त पैसे देने के वक़्त
हाथ धोने चले जाते है
शास्त्रो में इसे ही सबसे बड़ा छल कहा गया है

वकील – तुम्हारी उंगली रेल के दरवाजे से दबकर कट गई
और इसके लिए तुम रेलवे पर
पचास हजार रुपये हरजाने का दावा करना चाहती हों?
स्त्री – जी हां
वकील – लेकिन यह किस प्रकार साबित किया जाएगा
कि तुम्हारी उंगली की कीमत पचास हजार रुपये थी?
स्त्री – क्योंकि उस उंगली पर ही
मैं अपने पति को नचाया करती थी और मेरे पति
अपनी पूरी तनख्वाह पचास हजार रूपये मेरे हाथ में थमा देते थे

पड़ोसन को लगातार ताकते देख पत्नी पति से बोली :
खूबसूरत तो मै भी हूँ चाहो तो पास वाले राना साहब से पूछलो
Very Funny Jokes in Hindi For Whatsapp

खचाखच भरी बस और ट्रेन में खड़ी महिला सीट के लिये
आशा भरी निगाहों से हमेशा पुरुष की और देखती है
क्योंकि वो जानती है
कि त्याग की भावना सिर्फ पुरुषों में ही होती है

नौकरानी : मालकीन आप उदास क्यों है?
मालकीन : तुम्हारे साहब अपनी ऑफिस की
किसी लड़की से प्यार करते है
नौकरानी : नहीं साहब मुझे धौखा नहीं दे सकते

बीवी पति के साथ मंदिर गयी
और मन्नत का धागा बांधके मन्नत मांगी
फिर हड़बड़ाई और धागा खोल दिया
पति – क्या हुआ धागा क्यों खोला?
पत्नी – मैंने मन्नत मांगी थी
कि आपकी ज़िंदगी की तमाम मुश्किल दूर हो जाएं
फिर अचानक खयाल आया कहीं मैं ही न निपट जाऊं

भिखारी : पहले आप 10-10 रू देते थे
अब सिर्फ 1 रू का सिक्का?
संता : बाबा पहले मैं कुँवारा था अब शादीशुदा हूँ
भिखारी : साले शर्म नहीं आती
मेरे पैसों से अपने बीवी बच्चों को पाल रहा है
New Jokes in Hindi

ज्ञान की बात
मीठा आम कभी कच्चा नहीं होता
और
मेले बाबू ने आज थाना थाया
वाला प्यार कभी सच्चा नहीं होता