Very Very Funny Jokes in Hindi

अर्ज किया है
वो कहता था कि
मै अपने दोस्त के लिए अपनी जान भी दे दू
और अब वो अपनी गर्लफ्रेंड को जान बोलता है
और हम अब जान मांगते है तो गालियां देता है
Very Very Funny Jokes in Hindi

वो छत पर चढे पतंग उड़ाने के बहाने
बाजु वाली भी आई कपड़े सुखाने के बहाने
बीवी ने देखा ये हसीन नजारा
वो डंडा ले आई बंदर भगाने के बहाने

अकबर ने बीरबल से तीन नये सवाल पूछे
और कहा तीनों का जबाब एक ही होना चाहिये
दूध क्यों उबल जाता है?
पानी क्यों बह जाता है?
सब्जी क्यों जल जाती है?
बीरबल ने जवाब दिया
व्हाटसअप की वजह से

Husband : मेरी बीवी Vastu-Shastra पर
बहुत ही ज्यादा विश्वास करती है
Friend : Great क्या वो उसका उपयोग भी करती है?
Husband : हां जब हमारा झगड़ा होता है
तब वो कोई भी Vastu उठा लेती है
और फिर उसका उपयोग Shastra की तरह करती है

मेरा हाथ पकड़कर वो बोली :
की सात जन्म तक आपका साथ नहीं छोडूंगी
सामने वाली गली से अपने बाप को आते देखकर बोली :
कमीने हाथ किसको पूछ के पकड़ा

4 लडको को एक बाइक पर सवारी करते ट्रैफिक पुलिस ने रोका
पुलिस : ट्रिपल सवारी जुर्म है और तुम चार बैठे हो?
ये सुनते ही चारो पीछे देखने लगे और एक साथ बोले :
साला पाॅचवां कहाॅ गिर गया? जिसने पार्टी देनी थी
Best Funny Jokes in Hindi

पहले लोग दरवाजे की घंटी बजाकर भाग जाते थे
और बंदा सोचता रह जाता था की कौन था?
अब मैसेज Whatsapp करके
Delete For Everyone कर देते हैं
देखने वाला सोचता रहता है भेजा क्या था?
परेशानी वही सोच नई
Jokes in Hindi Images

घर जाते हुए व्हाट्सअप देख रहा था
पडोस के घर में कब पहुँच गया पता ही नहीं चला
और आश्चर्य ये है कि उस घर की औरत ने चाय बनाकर दी
सिरीयल में ध्यान होने के कारण उसे भी नहीं पता चला
मै चाय पी रहा था कि उसका पति घर आया
और मुझे देखते ही बोला गलत घर में आ गया
कहकर बाहर निकल गया Facebook में व्यस्त था बेचारा

अब ये कौन अफवाह फैला रहा है
की मरने के बाद
मरने वाले का मोबाइल जब तक Format न किया जाये
तब तक उसकी आत्मा भटकती रहेगी
Jokes Shayari

बेटा सिगरेट पी रहा था कि उसका बाप वहां आ गया
बेटे ने सिगरेट शर्ट की जेब में छुपा ली
बाप : तुम सिगरेट पी रहे थे?
बेटा : नहीं तो
बाप : तो फिर तुम्हारे शर्ट से यह धुआं कौन निकाल रहा है?
बेटा : आपने बात ही दिल जलाने वाली की है

एक चिड़ियाघर में एक तोते के पिंजरे के बाहर लिखा था
English, हिंदी और Haryanvi बोलने वाला तोता
एक आदमी ने इस बात को टेस्ट करने के लिए तोते से
पहले English में पूछा – हू आर यू?
तोता – आई ऍम पेरोट
आदमी (हिंदी में) – तुम कौन हो?
तोता – मैं एक तोता हूँ
आदमी (इस बार Haryanvi में) – तूं कूण स रै
तोता – मैं तेरा फुफा
दो बार बता लीया समझ ना आता के

अगर आपकी गाड़ी से किसी को टक्कर लग जाए
और आप सहानुभूति दिखाने के लिए वहां रुक जाएँ
तो भाई साहब आपका कुटना तय है

चुनु की पत्नी (चुनु से) : सुनो
आज मुझे किसी महंगी जगह घुमाने ले चलो
चुनु : ठीक है तैयार हो जाओ
पत्नी : वैसे कहां चल रहे है हम?
चुनु : पहले पेट्रोल पंप चलेंगे
फिर गैस एजेंसी और वहां से सब्जी मंड़ी
Tell Me a Joke in Hindi

एक पागल खाली पेपर को बार बार चूम रहा था
दूसरा पागल – ये क्या है?
पहला पागल – लव लेटर है
दूसरा पागल – मगर ये तो खाली है
पहला पागल – आज कल बोलचाल बंद है
Comedy Jokes in Hindi Images

पति : तुम्हारे प्यार में ताजमहल बनवाऊँगा
पत्नि : इसकी कोइ जरूरत नहीं हैं
बस तूम रोज़ बर्तन मांज दो

दुनिया वाले पूछते है :
अधूरे सपने पूरे करने के लिए क्या करना चाहिए?
हमारा जवाब है : दोबारा सो जाना चाहिए

पोता : दादी आपने कौन-कौन से देश घूमे हैं?
दादी : अपना पूरा हिंदुस्तान
पाकिस्तान, अफगानिस्तान और उज़ेबिस्तान
पोता : अब कौन सा घूमोगी
पीछे से छोटा पोता बोला : कब्रिस्तान
दे चप्पल

पत्नी : तुम कल पड़ोसन के साथ मूवी देखने गए थे?
पति : हां क्या करूँ? तुम तो जानती हो
आज कल परिवार के साथ देखने लायक फिल्में बनती ही कहाँ हैं

कुंडली मिलवानी है तो सास बहु की मिलाया करो
लड़का तो भगवान की मर्जी समझकर
एडजस्ट कर ही लेता है
Comedy Jokes in Hindi

एक युवती ने अपना मंगेतर सहेली को दिखाया तो वो बोली –
लड़का तो ठीक ठाक है
पर जब हँसता है तो इसके दाँत बिलकुल भी अच्छे नहीं लगते
युवती बोली – अरे उसमे क्या है
मैं शादी के बाद इसे हँसने का मौका ही कब दूँगी

पप्पू : ये लड़की बहुत सुंदर है
चिन्टू : मैं तो इसका नाम भी जानता हूं
पप्पू : क्या नाम है
चिन्टू : यह बैंक मैं काम करती है
इसके काउन्टर पर इसका नाम लिखा है चालू खाता
Best Shayari Website

इंसान को सर्दी और बुखार भले ही एक साथ हो जाये
लेकिन खाँसी और दस्त
एक साथ होने जैसी सजा ऊपर वाला किसी को ना दे

जैसे पेड़ अपने फल खुद नहीं खाता दूसरों को दे देता है
वैसे ही मैं अपना ज्ञान खुद पर यूज नहीं करता
दूसरों को बाँट देता हूँ

यहां कोई ज्ञानी है जो बता सके
कि जब हिरोइन का लव लेटर हीरो पढ़ता है
तो आवाज़ पढ़ने वाले की जगह
लिखने वाले की क्यों सुनाई देती है

आज के राशिफल में मेरी शादी का संयोग है
अजीब सी खुशी है मन में
समझ नहीं आ रहा पत्नी को बताऊँ या नहीं

गर्लफ्रेंड ऐसी चाहिए जो किडनी बेचकर
अपने बॉयफ्रेंड को iphone दिलाने के बाद कहे
बाबू और कुछ चाहिए? अभी एक किडनी बाकी है
Jokes in Hindi Images

सिंगल होना बहुत दर्दनाक होता है
क्योंकि हॉरर फिल्मो में भूत सिर्फ सिंगल लोगो को ही मारता है
और अंत में वही बचते है जो कपल होते है

पति अपनी नाराज़ पत्नी को रोज़ फोन करता है
साँस – कितनी बार कहा
कि वो अब तुम्हारे घर नहीं आयेगी
फिर रोज रोज क्युं फोन करते हो?
जमाई – सुनकर अच्छा लगता है इसलिए
Hindi Shayari Photo

मेरे पास आलू है, टमाटर है, मटर है और मसाले भी है
बस एक सनम चाहिए सब्जी बनाने के लिए

कुछ लोग तो नाक में ऊँगली डालकर
ऊँगली को ऐसे देखते है
जैसे नाक से डायमंड निकला हो

जिंदगी भी एक खेल ही है
बचपन में कौवा उड़, मैना उड़
जवानी में नींद उड़, चैन उड़
बुढ़ापे में बाल उड़, दांत उड़

बचपन मे सबसे ज्यादा दुख तब होता था
जब रात मे आया हुआ बुखार
सुबह स्कूल जाने के ठीक पहले ही उतर जाता था

जिंदगी का सबसे हसीन लम्हा जीकर आया हूँ
आज पड़ोसी की हाथ की बनी चाय पीकर आया हूँ
1000 jokes in hindi

ये आसमान इतना क्यों नीला है
ये पानी इतना क्यों गीला है ये फूल इतना क्यों पीला है
हमें तो लगता है
आपका स्क्रू शुरू से ही ढीला है

आज के बच्चों को क्या पता की संघर्ष क्या है
हमने वो टाईम भी देखा है
जब मोबाइल में S लिखने के लिए
7 को चार बार दबाना पड़ता था

गिले शिकवे दिल से न लगा लेना
कभी रूठ जाऊं तो मना लेना
कल का क्या पता हम हो न हो
इसलिए जब भी मिलूं
कभी समोसा और कभी पानीपूरी खिला देना

पत्नी (पति से) – मैं बचूंगी नहीं मर जाऊंगी
पति (पत्नी से) – मैं भी मर जाऊंगा
पत्नी – मैं तो बीमार हूं इसलिए मर जाऊंगी तुम क्यों मर गये?
पति – मैं इतनी खुशी बर्दाश्त नहीं कर सकता

एक शादीशुदा आदमी मरने वाला था
तभी यमराज ने पूछा तुम्हारी आखरी इच्छा?
आदमी अपनी बीवी की तरफ देखते हुए लेडीज फर्स्ट

मैडम – बताओ घरबार किसे कहते है?
एक पति के जीवन में इसके महत्व की विवेचना करो?
पप्पू – घरबार का एक पति के जीवन में बहुत महत्व है
घर में पत्नी द्वारा उत्पन्न किये गये उत्पाद और तनाव से
मुक्त होने हेतु पति घर से बार में चला जाता है
और बार में ज्यादा चढ़ जाने पर बार से घर आ जाता है
घर और बार के इसी चक्र को घरबार कहते है
पप्पू रॉकड मैडम सोक्ड

मस्त जिंदगी किसे कहते हैं?
खाने को रोज़ थाली हो
दो टाइम की कामवाली हो
पड़ोसन नखरे वाली हो
सुंदर सी 1 साली हो
और
घरवाली का दिमाग खाली हो