Very Very Funny Shayari in Hindi

वो कहती अपने भाइयों से मेरे आशिक़ को यूँ ना पीटो
ज़रा गौर फरमाइये
वो कहती अपने भाइयों से मेरे आशिक़ को यूँ ना पीटो
बड़ा ज़िद्दी है ये कमीना पहले कुत्ते की तरह घसीटो
Very Very Funny Shayari in Hindi

तारीफ के काबिल हम कहाँ
चर्चा तो आपकी चलती है
सब कुछ तो है आपके पास
बस सींग और पूंछ की कमी खलती है

आसमान जितना नीला है
सूरजमुखी जितना पिला है
पानी जितना गीला है
आपका स्क्रू उतना ही ढीला है

उम्र की राह में जज्बात बदल जाते है
वक़्त की आंधी में हालात बदल जाते है
सोचता हूं काम कर कर के रिकॉर्ड तोड़ दूं
पर कमबख्त सैलेरी देख के ख्यालात बदल जाते है

इससे ज्यादा दुश्मनी की इन्तहा क्या होगी
टॉयलेट की टंकी में कोई बर्फ डाल गया

तुम्हारा साया बनकर ताउम्र साथ निभायेंगे
हर एक कदम तुम्हारी राहों को फूलों से सजायेंगे
अगर मौत ने जुदा कर भी दिया हमें तुमसे
तो तुम्हारी खिड़की के सामने वाले पेड़ पर
प्रेत बनकर उलटे लटक जायेंगे

जुल्फों में फूलों को सजा के आयी
चेहरे से दुपट्टा उठा के आयी
किसी ने पूछा आज बड़ी खुबसूरत लग रही है
हमने कहा शायद आज नहा के आयी
Hasi Ke Chutkule in Hindi

हम भी जान-ए-मन तेरे लिए ताजमहल बनायेंगे
अर्ज़ किया है
हम भी जान-ए-मन तेरे लिए ताजमहल बनायेंगे
एक कप सुबह पिलायेंगे और एक कप शाम को पिलायेंगे
Comedy Shayari in Hindi

लड़कियों से प्यार न करना
क्योंकि दिखती हैं हीर की तरह
लगती हैं खीर की तरह
दिल में चुभती हैं तीर की तरह
और छोड़ जाती हैं फकीर की तरह

जेलर – सुना है की तुम शायर हो कुछ सुनाओ यार
कैदी – गम ए उल्फत मे जो जिंदगी कटी हमारी
जिस दिन जमानत हुई जिंदगी खतम तुम्हारी

तुझे पाने के लिये कुछ भी कर सकता हूँ
तेरे प्यार मे जी तो क्या मर भी सकता हूँ
फिर भी तू नहीं मिली तो मुझे कोई गम नहीं
ये तरीका किसी दूसरी पर भी सेट कर सकता हूँ

मेरी सांसो में जो समाया बहुत लगता है
वही शख्स मुझे पराया भी बहुत लगता है
उनसे मिलने की तमन्ना तो बहुत है
मगर आने जाने में किराया भी बहुत लगता है

नखरे आपके तौबा तौबा
गजब आपका स्टाईल है
मैसेज तो आप कभी करते नहीं
बस हल्ला मचा रखा है
कि हमारे पास भी मोबाईल है

काश प्यार का इन्श्योरेंस करवाया जाता
प्यार करने से पहले प्रीमियम भरवाया जाता
प्यार में वफ़ा मिली तो ठीक
वर्ना जो खर्चा होता उसका क्लेम दिलवाया जाता

जब जब घिरे बादल तेरी याद आई, जब झूम के बरसा सावन तेरी याद आई
जब जब मैं भीगा मुझे तेरी याद आई
मेरे भाई तूने मेरी छतरी क्यूँ नहीं लौटाई
Best Suvichar in Gujarati

आशिक पागल हो जाते है प्यार में
बाकी कसर पूरी हो जाती है इंतज़ार में
मगर ये दिलरुबा नहीं समझती
वो तो गोल गप्पे और पपड़ी खाती फिरती है बाज़ार में
Best Funny Shayari On Love

चाँदनी रात में नज़र तो सबकुछ आता है
बस मिट्टी और टट्टी में फ़र्क नज़र नहीं आता

नज़रें मिली तो बेख्याल हो गए
नज़रें झुकी तो सवाल हो गए
और इतना घुमाया उसे प्यार में
शॉपिंग कराते कराते कंगाल हो गए

आँखो से आँखे मिलाकर तो देखो
एक बार हमारे पास आकर तो देखो
मिलना चाहेंगे सब लोग तुमसे
एक बार मेरे दोस्त साबुन से नहाकर तो देखो

हसीना से मिलें नजरें तो अट्रैक्शन हो भी सकता है
चढ़े फीवर मोहब्बत का तो एक्शन हो भी सकता है
हसीनों को मुसीबत तुम समझकर दूर ही रहना
ये अंग्रेजी दवाएं है रिएक्शन हो भी सकता है

ऐ दोस्त व्हिस्की को कफ़न में बांध ला
कब्र में बैठकर पिया करेंगे
इन लड़कियों से मिला है धोखा
चुड़ैलों से सेटिंग किया करेंगे

दिल दो किसी एक को
वो भी किसी नेक को
जब तक मिल ना जाए कोई
ट्राई करते रहो हर एक को

दोस्ती बुरी हो तो होने उसे मत दो
अगर हो गयी तो उसे खोने मत दो
और अगर दोस्त हो सबसे प्यारा
तो उसे चैन की नींद सोने मत दो
Latest Jokes in Hindi

इश्क को सर का दर्द कहने वाले सुन
हमने तो ये दर्द अपने सर ले लिया
हमारी निगाहों से बचकर वो कहाँ जायेंगे
हमने उनके मोहल्ले में ही घर ले लिया
Comedy Shero Shayari

आज तुम पे आँसुओं की बरसात होगी
फिर वही कडकती काली रात होगी
SMS न करके तूने जो दिल दुखाया मेरा
जा तेरे बदन में खुजली सारी रात होगी

अपनी सूरत का कभी तो दीदार दे
तड़प रहा हूँ अब और न इंतज़ार दे
अपनी आवाज नहीं सुनानी तो मत सुना
कम से कम एक मिस कॉल ही मार दे

पहली नज़र में लगा वह मेरी है
आँखें उसकी झील सी गहरी है
प्रोपोज़ कर कर के थक गए हम
अब पता चला वह तो बहरी है

मेरी प्रेम कहानी का भी क्या एंडिंग था
मेरी प्रेम कहानी का भी क्या एंडिंग था
मैंने प्रोपोज़ किया था जिस SMS से
कमबख्त वह उसकी शादी तक पेंडिंग था

सफ़र लम्बा है दोस्त बनाते रहिये
दिल मिले ना मिले हाथ बढ़ाते रहिये
ताजमहल न बनाईये महंगा पड़ेगा
मगर हर तरफ मुमताज़ बनाते रहिये

तुमसा कोई दूसरा जमीन पर हुआ
तो रब से शिकायत होगी
एक को तो झेला नहीं जाता
दूसरा आ गया तो क्या हालत होगी

आँखों में आँसू चेहरे पर हंसी है
साँसों में आहें दिल में बेबसी है
पहले क्यों नहीं बताया यार
की दरवाज़े में ऊँगली फंसी है
Very Funny New Jokes in Hindi With Image

बाजुओं में दम रखता हूँ
दिल में ग़म रखता हूँ
पता था SMS आयेगा तेरा
इसलिए पेनकिलर संग रखता हूँ
प्यार पर फनी शायरी

दोस्त रुठे तो रब रूठे
फिर रूठे तो जग छूटे
अगर फिर रूठे तो दिल टूटे
और अगर फिर रूठे
तो निकाल डंडा मार साले को जब तक डंडा न टूटे

गहरी आँखों के समंदर में उतर जाने दे
प्यार का मुजरिम हूँ मुझे डूब के मर जाने दे
बिल कितने तेरे फ़ोन के भरे हैं मैंने
सोचता हूँ माँग लूँ पैसे मगर जाने दे

अर्ज किया है
वो तुम्हें DP दिखाकर गुमराह करेगी
मगर तुम आधार कार्ड पर अड़े रहना

कितना दर्द है मोहब्बत में
तनहाई अलग,
जुदाई अलग,
बेवफ़ाई अलग,
बीबी को पता चल जाए तो कुटाई अलग

अर्ज किया है
ए सुनामी जरुरत नहीं तेरी इन खौफनाक लहरों की
जिंदगी में खौफ लाने के लिए तो घरवाली ही काफी है

वो फूल ही क्या जिसमें खुशबू ना हो
वो जाम ही क्या जिसमे नशा ना हो
और वो सच्चा आशिक ही क्या
जिसे इश्क में दो चार पड़ी ना हो

किस किस का नाम ले बर्बादी में
बहुत लोग आये थे दुआएं देने शादी में

तेरे प्यार में कितना इंतजार किया
और उस इंतजार के चकर में ना जाने कितनो से प्यार किया